Header Ads

Buxar Top News: मैट्रिक परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों के पूछे जाने से नाराज परीक्षार्थियों ने जम मचाया उत्पात, ट्रेन में की तोड़फोड़ फूँक डाले कई वाहन, जमकर पथराव ..

उपद्रवियों ने सबसे पहले तो रेलवे ट्रैक पर स्लैब रखकर ट्रैक जाम कर दिया इस दौरान उन्होंने पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में जमकर तोड़फोड़ तथा यात्रियों से मारपीट की.
देखें वीडियो:
- पूर्वी रेलवे क्रासिंग के समीप घंटों से चल रहा है उत्पात 
- आक्रोशित भीड़ को देख भाग खड़े हुए पुलिसकर्मी।


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों के पूछे जाने से नाराज मैट्रिक परीक्षार्थियों ने बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक एवं अन्य इलाकों में जमकर उत्पात मचाया.  परीक्षार्थियों का कहना है कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान गणित के पेपर में पूछे गए प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस है उनका कहना है कि बार बार कहे जाने के बावजूद शिक्षा विभाग उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहा जिससे अब की बार भी मैट्रिक का रिजल्ट खराब होगा.ऐसे में उनकी सरकार से मांग है कि या तो उनकी परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा ली जाए अथवा उन्हें गणित के पेपर में 80 80 नंबर दे दिए जाएं

 उपद्रवियों ने सबसे पहले तो रेलवे ट्रैक पर स्लैब रखकर ट्रैक जाम कर दिया इस दौरान उन्होंने पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में जमकर तोड़फोड़ तथा यात्रियों से मारपीट की. उसके बाद आसपास के इलाकों में भी जमकर उत्पात किया. पत्थरबाजी से आसपास के कई दुकानों एवं वाहनों को भी क्षति पहुंची है. इसी दौरान छात्रों ने मुफ्फसिल. थाना चेक पोस्ट के समीप जप्त कर रखी हुई मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों को आग लगा दी समाचार लिखे जाने तक मौके पर जिले के वरीय अधिकारी नहीं पहुंच सके हैं. नगर थानाध्यक्ष एवं जीआरपी थानाध्यक्ष भीड़ के गुस्से को देखते हुए मौके से दूरी बनाए हुए हैं.










No comments