Header Ads

Buxar Top News: नकल के संदेह में उत्तर पुस्तिका एवं एडमिट कार्ड छीन कर दी पिटाई. सदमे में थी मैट्रिक की छात्रा, हृदयघात से हुई मौत !

शिक्षक को यह संदेह था कि उक्त परीक्षार्थी नकल कर रही थी. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही छात्रा सदमे में थी.

- नगर थाना क्षेत्र का है मामला, भूमिहार ब्राम्हण स्कूल में दे रही थी परीक्षा.
- शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने कमरे में लगाया ताला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला मोहल्ले में अहले सुबह तकरीबन 4:00 बजे हृदयाघात से मैट्रिक की एक परीक्षार्थी की मौत हो गई. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षार्थी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनी गांव के रहने वाले सुरेंद्र तिवारी की पुत्री थी जो कि नगर थाना क्षेत्र के ही भूमिहार ब्राह्मण उच्च विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी. परीक्षा के दौरान बक्सर में रहने के लिए पास के ही एक मकान में उक्त छात्रा अपने मां के साथ रुकी हुई थी रविवार की रात छात्रा की मां अपने गांव बभनी चली गई थी, तथा वह  अपने कमरे में अकेले ही थी. इसी दौरान यह घटना सामने आई. मामले में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के दौरान उक्त छात्रा की उत्तर पुस्तिका तथा एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र के वीक्षक ने छीन लिया था तथा उसकी पिटाई भी कर दी थी. दरअसल शिक्षक को यह संदेह था कि उक्त परीक्षार्थी नकल कर रही थी. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही छात्रा सदमे में थी. संभवत: इसी कारण से उक्त छात्रा को हृदयाघात हो गया और उसकी मौत हो गई. 

मामले में छात्रा के पिता सुरेंद्र तिवारी ने नगर थाना पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया कि गणित की परीक्षा के दौरान उनकी पुत्री से उत्तर पुस्तिका एवं एडमिट कार्ड किसी वीक्षक द्वारा छीन लिया गया था साथी वीक्षक द्वारा उनकी पुत्री की पिटाई भी की गई थी, जिसके कारण वह सदमे में थी. इसी सदमे के कारण उसे हृदयाघात हुआ तथा उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं जिस कमरे में छात्रा ठहरी हुई थी उसे बंद कर दिया गया है.

इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त छात्रा के साथ और कई परीक्षार्थी छात्रा भी उसी कमरे में रुकी हुई थी उन लोगों के मुताबिक सुबह तकरीबन 5:00 बजे उसको पेट में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई. 
बहरहाल, मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामले की सच्चाई का खुलासा हो पाएगा.










No comments