Header Ads

Buxar Top News: शिक्षा प्रेमी दिल राम सिंह यादव की स्मृति में अंधविश्वास मुक्ति संकल्प सभा का आयोजन, अंधविश्वास हटा मानसिक गुलामी से मुक्ति की कही बात !

आज के समाज में जहां विज्ञान नित नए प्रयोगों के आधार पर तरक्की के नए नए आयाम गढ़ रहा है. ऐसे में अंधविश्वास के ढकोसलों में पड़कर लोग शोषित हो रहे हैं.

- डुमराँव विधायक विधायक ददन सिंह यादव ने किया उद्घाटन, शामिल रहे जिले भर के अंधविश्वास विरोधी.
- महिलाओं की भी रही सहभागिता अंधविश्वास को छोड़ वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जाने-माने शिक्षा प्रेमी, सामाजिक न्याय के पक्षधर, पाखंड एवं अंधविश्वास के प्रबल विरोधी, सदर प्रखंड के महदह गांव के निवासी दिलराम सिंह यादव के निधन के पश्चात उनके पुत्र संतोष यादव एवं परिवार के लोगों ने उनकी स्मृति में अंधविश्वास मुक्ति संकल्प दिवस का आयोजन महदह पूरब टोला मैदान में किया. यह आयोजन अखिल भारतीय यादव महासभा जिला बक्सर के बैनर तले आयोजित किया गया था. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डुमराव विधायक ददन पहलवान ने बिल्कुल नए तरीके से फीता बांधकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धनाथ  सिंह ने की सभा में जिले के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. जिसमें पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, अधिवक्ता गणपति मंडल, अधिवक्ता जनार्दन सिंह, शोषित समाज बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उषा शरण, पूर्व अभियंता राजेश्वर राज, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, अनिल यादव, संतोष भारती, पूर्व जिला पार्षद सह यादव महासभा के वरीय उपाध्यक्ष सुनील यादव, यादव महासभा के सचिव वीरेंद्र सिंह यादव, इंजीनियर रवि प्रकाश, खुशी नागवंशी, गोरख पासवान, किशोरी जी, श्रीनिवास पासवान, अखिलेश यादव, संतोष नागवंशी समेत कई लोग मौजूद रहे.

कार्यक्रम में अंधविश्वास की कुरीति को हटाने को लेकर नाट्य प्रस्तुति से जागरूकता लाने का प्रयास किया गया. वक्ताओं ने कहा कि आज के समाज में जहां विज्ञान नित नए प्रयोगों के आधार पर तरक्की के नए नए आयाम गढ़ रहा है ऐसे में अंधविश्वास के ढकोसलों में पड़कर लोग शोषित हो रहे हैं आज जरूरत है कि जनमानस में जब विनाशकारी पाखंड एवं अंधविश्वास को दूर भगा कर एक प्रगतिशील ऊर्जा एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का संचार हो. 


उपस्थित सभी लोगों ने दिल राम सिंह यादव के सुपुत्र संतोष यादव एवं परिवार के लोगों द्वारा किए गए इस क्रांतिकारी कदम की सराहना की, जिसमें उनकी श्रद्धांजलि सभा के दौरान अंधविश्वास मुक्ति का संकल्प लोगों द्वारा लिया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी सहभागिता रही उन्होंने भी अंधविश्वास एवं पाखंड से मुक्ति के लिए आयोजित की गई इस संकल्प सभा के सराहना की. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक साबित रोहतासवी ने की. वहीं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संतोष यादव ने किया.











No comments