Header Ads

Buxar Top News: शिक्षा है अनमोल रत्न- सदर अनुमंडलाधिकारी ।

शिक्षा के बगैर किसी भी देश या समाज का विकास संभव नहीं है.

- शिक्षा के बगैर किसी का विकास संभव है.
- धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहर के ग्याहर नंबर लख स्थित एकेडमिक हाईट पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सदर एसडीओ गौतम कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक रौशन श्रीवास्तव ने किया, जबकि मंच का संचालन शिक्षक अशोक जायसवाल ने किया. वहीं सदर एसडीओ गौतम कुमार ने कहा कि इन बच्चों के बीच भी प्रतिभा कीअपार संभावनाएं है. शिक्षा एक अनमोल गहना है. शिक्षा के बगैर किसी भी देश या समाज का विकास संभव नहीं है. इसलिए सभी लोगों को शिक्षा के प्रति विशेष ध्यानदेने की जरूरत है. यही बच्चे आगे जाकर देश का नाम रौशन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतिभावान छात्र ही अपने जीवन में सही मुकाम हासिल कर सकते है. स्कूल और घर आंगन में ही सारी ज्ञान, विज्ञान की परंपरा छिपी है. अच्छी शिक्षा के बगैर बेहतर भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण आयाम स्थापित करने में विद्यालय हमेशा प्रयत्नशील रहेंगा. 

वार्षिक महोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. मौके पर प्रिया श्रीवास्तव, सप्तेश कुमार, अनु सिन्हा, अंजना सिंह, श्रृष्टि सिंह, सौरभ कुमार सिंह, वदंना पांडेय, अन्नया, आदित्य नमन, विराट कुमार, साक्षी, अपराजिता, अनिष कुमार, आर्यन, सुहानी, खुशी, कोमल समेत कई लोग मौजूद थे.










No comments