Header Ads

Buxar Top News: जिले में बढ़ी आपराधिक घटनाएं तो जदयू राजद ने भुलाई राजनीतिक दुश्मनी. कहा, अपराध पर अंकुश लगाने में विफल हैं एस. पी. !

हत्या, लूट, चोरी की वारदातें आम हो गई है. शराब की तस्करी भी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ी हैं.

- नेताओं ने कहा विफल रहा है नए एसपी का कार्यकाल.
- बढ़ी है आपराधिक घटनाएं, हर हफ्ते में आधा दर्जन बड़ी अपराधिक घटनाएं हो रही हैं घटित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "जिले में जब से नए पुलिस कप्तान आए हैं तब से अपराध की घटनाओं में इजाफा हुआ है. हर हफ्ते में पाँच-छह बड़ी आपराधिक घटित होते रह रही हैं. शराबबंदी के बावजूद भी शराब की तस्करी जोरों पर है." यह कहना है जदयू के राज्य परिषद सदस्य जय प्रकाश सिंह का. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर चाहे तो अपराधियों पर नकेल कसना उसके लिए मामूली बात है. बावजूद इसके पुलिस सो रही है या जाग रही है यह पता लगा पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि नए आरक्षी अधीक्षक का कार्यकाल बेहद विफल रहा है. हत्या, लूट, चोरी की वारदातें आम हो गई है. शराब की तस्करी भी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ी हैं.

वहीं, दूसरी तरफ राजपुर के पूर्व मुखिया एवं राजद के प्रदेश महासचिव अनिल सिंह ने कहा कहा कि नए एसपी के कार्यकाल में अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर ही जहां राजपुर में तीन हत्याएं हुई थी, उन हत्याओं के नामजद आरोपी को पकड़ने में पुलिस विफल रही, तभी चौथी हत्या भी सामने आ गई. उन्होंने कहा कि किसी भी मामले का उद्भेदन करने में अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. ऐसे में साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि जिले में लोगों के जेहन में आतंक घर कर गया है.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पांडेय की रिपोर्ट.










No comments