Header Ads

Buxar Top News: अच्छे दिन के इंतजार हुए खत्म, 28 को बक्सर वासियों को मिलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र का तोहफा ..

पासपोर्ट बनवाने के साथ अभी तक लोगों को पटना जाना पड़ता था जिसका फ़ायदा बिचौलिये उठाते थे तथा तय कीमत से कहीं ज्यादा कीमत लोगों से वसूल किया करते थे. 

- बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के अथक प्रयास का नतीजा है पासपोर्ट सेवा केंद्र
- सांसद की मांग पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लगाई थी मुहर, संसदीय क्षेत्र बक्सर को मिली प्राथमिकता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विकास के मुद्दे पर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता के द्वारा अच्छे दिनों उदाहरण के तौर पर बक्सर में  आगामी 28 फरवरी को पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ होने जा रहा है. हेड पोस्ट ऑफिस परिसर में संचालित होने वाले इस केंद्र  की शुरुआत से जिले वासियों को पासपोर्ट बनाने के लिए पटना पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर काटने  नहीं पड़ेंगे. यही नहीं पासपोर्ट बनवाने के चक्कर में हजारों रुपए का अनावश्यक व्यय भी बचेगा. बताते चलें कि बक्सर सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के प्रयास से बक्सर के विकास की कड़ी में एक और तोहफा मिला है. 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सांसद की मांग पर बक्सर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय ले लिया गया था. पासपोर्ट केंद्र के उद्घाटन की जानकारी मंत्री के मीडिया प्रतिनिधि नितिन मुकेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि सुबह में सबसे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन बक्सर में ही किया जा रहा है इसके बाद ही प्रदेश के अन्य जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाएंगे.

माना जा रहा है कि बक्सर के विकास की ये बड़ी उपलब्धि है , क्योंकि पासपोर्ट बनवाने के साथ अभी तक लोगों को पटना जाना पड़ता था जिसका फ़ायदा बिचौलिये उठाते थे तथा तय कीमत से कहीं ज्यादा कीमत लोगों से वसूल किया करते थे. बक्सर में केंद्र खुलने से ऐसे बिचौलियों पर लगाम लगेगी.

बहरहाल, पासपोर्ट केंद्र खुलने से पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों में ख़ुशी की लहर व्याप्त है.










1 comment: