Header Ads

Buxar Top News: फुल अपडेट: छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद का दबदबा डीके कॉलेज से रोहित, एमवी कॉलेज से निर्दलीय रवि बने अध्यक्ष. विश्वविद्यालय में शुभम ने बचाई छात्रशक्ति की प्रतिष्ठा ! देवढ़िया में छात्रशक्ति निर्विरोध ..

परिणाम आते ही कैंपस रंगों से सराबोर हो गया. जीत के उल्लास में छात्र और दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दे रहे थे. 

- डुमराँव में विद्यार्थी परिषद को मिली बड़ी जीत
- डुमराँव, बक्सर तथा विश्वविद्यालय में भी नहीं खुला एनएसयूआई का खाता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्र संघ चुनाव में मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवारों की सूची जारी हो रही है. परिणामों के आते हैं  कई छात्र संगठनों एवं भारी भरकम दावे करने वाले  छात्र प्रतिनिधियों के अरमानों पर पानी फिरता नज़र आ रहा है. वहीं कईयों के लिए दशकों बाद हुए छात्रसंघ चुनाव ने सफलता के दरवाजे खोले हैं.

अबतक पर प्राप्त जानकारी के अनुसार महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर से विजयी उम्मीदवारों में अध्यक्ष पद पर रवि कुमार यादव (निर्दलीय) उपाध्यक्ष पद पर सर्वजीत सिंह (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) कोषाध्यक्ष पद पर पीयूष कुमार (निर्दलीय), सचिव पद पर विश्वकर्मा यादव बिट्टू (छात्र राजद), संयुक्त सचिव पद पर कुश पांडेय, (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) से महाविद्यालय प्रतिनिधि के लिए मतगणना जारी है. दूसरी तरफ डुमराँव में (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने सबसे आगे रहते हुए बंपर जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के रोहित तिवारी ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत राय को हराकर जीत हासिल की. वही उपाध्यक्ष पद पर अनूप ओझा (निर्दलीय) ने विद्यार्थी परिषद के राहुल कुमार को हराकर जीत हासिल की कोषाध्यक्ष के पद पर छात्र राजद के मोहम्मद ताजुद्दीन विजयी घोषित किया गया है. सचिव पद पर पवन कुमार ठाकुर को हराकर विद्यार्थी परिषद के सुजीत कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. वहीं संभवत: पहली तथा एकमात्र विजयी महिला प्रत्याशी के रूप में संयुक्त सचिव पद से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रत्याशी पूजा कुमारी को जीत मिली है. वही डीके कॉलेज प्रतिनिधि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संटू मित्रा, नीरज सिंह, कुंदन कुमार केशरी, अभिजीत कुमार ने बाजी मारी है.

आरा से मिली जानकारी के अनुसार वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों में सामाजिक विज्ञान से आइसा के रंजन कुमार ने चुनाव जीता है. वही आइसा के ही तारकेश्वर कुमार ने B.Ed संकाय से जीत हासिल की है. जबकि मानविकी संकाय से निर्दलीय प्रत्याशी समीर विजयी घोषित किए गए हैं. वाणिज्य संकाय से विजयी घोषित हुए शुभम कुमार ने छात्रशक्ति को पहली जीत दिलायी है. आरा लॉ कॉलेज से जो रिजल्ट आए हैं उनके अनुसार छात्र जदयू के पंकज कुमार पांडेय चुनाव जीत गए हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभिमन्यु कुमार ने जीत हासिल की है. सचिव पद पर कृतिकांत ने जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ महाराजा लॉ कॉलेज से छात्र जदयू के भोजपुर जिला अध्यक्ष सुशील सिंह टाइगर छात्र प्रतिनिधि के रूप में जीते हैं. इस पद को लेकर काफी चर्चा बनी हुई थी.

संस्कृत महाविद्यालय राजपुर, देवढिया के छात्रसंघ चुनाव में टीम छात्रशक्ति ने के सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमें अध्यक्ष-प्रणव चौबे, उपाध्यक्ष- चंदन कुशवाहा, सचिव-राघवेन्द्र मिश्रा, संयुक्त सचिव- रोहित मिश्र, कोषाध्यक्ष-शिशिर सांकृत्य, विवि प्रतिनिधि- कौशलेंद्र मिश्रा बने.

मतगणना के बाद परिणाम आते ही कैंपस रंगों से सराबोर हो गया. जीत के उल्लास में छात्र और दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दे रहे थे. वहीं ढोल ताशों की गूंज से पूरा कैंपस गूंजता रहा.

मतगणना के दौरान महर्षि विश्वामित्र विद्यालय बक्सर में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं  अंचलाधिकारी  समेत नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद SI मनोज कुमार समेत पुलिस कर्मियों का दल मौजूद रहा.










No comments