Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मां मुंडेश्वरी चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन, एनआईसीयू वेंटिलेटर समेत सभी प्रकार के टीकाकरण की है व्यवस्था !


चिल्ड्रन अस्पताल में नियोनेन्टल इंटेंसिव केयर एनआईसीयू, पीआईसीयू, शिशु के लिए वेंटिलेटर, सर्फकटेन्ट थेरेपी, फोटोथेरेपी तथा सभी प्रकार के टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है.

- गहन चिकित्सा सुविधाएं बक्सर में होंगी उपलब्ध, नहीं जाना पड़ेगा बाहर.
- पूर्व जिला पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन, नगर के कई गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को नगर के आईटीआई मैदान के सामने स्थित सुनील यादव के मकान में मां मुंडेश्वरी चिल्ड्रन हॉस्पिटल का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद सुनील यादव तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी के द्वारा किया गया. इस अवसर पर चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर मेजर पी.के. पांडेय जो कि इंडियन  आर्म्स  फोर्सेस  के चिकित्सक रह चुके हैं भी उपस्थित रहे.


उद्घाटनकर्ता पूर्व पार्षद सुनील यादव ने कहा कि बक्सर में ऐसा अत्याधुनिक अस्पताल खोलने से यहां के लोगों को बक्सर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा यह अस्पताल बच्चों के लिए बेहतर अस्पताल साबित होगा डॉक्टर मेजर पीके पांडेय ने बताया कि चिल्ड्रन अस्पताल में नियोनेन्टल इंटेंसिव केयर एनआईसीयू, पीआईसीयू, शिशु के लिए वेंटिलेटर, सर्फकटेन्ट थेरेपी, फोटोथेरेपी तथा सभी प्रकार के टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. उद्घाटन समारोह में जदयू के तकनीकी प्रदेश के सचिव इंजीनियर रवि प्रकाश भाजपा के  वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी संतोष यादव, भोला, राजू सिंह, नंदलाल, मोहम्मद इमामुद्दीन, विजय सिंह, संजय सिंह, अरविंद पांडेय, मुन्ना ठाकुर मनोज परवेज राधेश्याम अखिलेश समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.








No comments