Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: एनएसयूआई ने जारी किया डिजिटल घोषणा पत्र कहा भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी से मुक्त होगा कॉलेज कैंपस निडर होके कॉलेज जाएंगी लड़कियां ..

लगभग सभी छात्र संगठन हिस्सा ले रहे हैं, तथा कई जानेमानी हस्तियों के लिए ये वजूद का सवाल भी बन गया है.
देखिए वीडियो:

- यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल साइट्स पर जारी किया गया घोषणा पत्र.
- रविवार को होगा मतदान, कॉलेज के छात्र छात्र करेंगे अपने मत का प्रयोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: NSUI ने MV कॉलेज,बक्सर  छात्र संघ चुनाव के लिए डिजिटल घोषणा पत्र जारी किया है, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की ये घोषणा पत्र वीडियो माध्यम में यू ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्स एप और माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स के जरिये लांच किया गया इस घोषणा पत्र की मुख्य बातें हैं -

१) एम० वी ० कॉलेज को एक आदर्श परिसर के रूप में विकसित किया जायेगा, जहाँ अच्छी पढाई के साथ खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी.

२) एम० वी ० कॉलेज में फ्री रेमेडियल कोचिंग की सुविधा जिससे OBC, SC, ST के छात्र निशुल्क कम्पटीशन की तैयारी करेंगे .

३) सभी जरुरी विषयो में प्रेक्टिकल की अच्छी व्यवस्था होगी और समय पर शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

४) एम० वी० कॉलेज कैंपस दलाली, भ्रस्टाचार और गुंडागर्दी  मुक्त होगा.

५) एम० वी० कॉलेज कैंपस छेड़खानी मुक्त बनेगा जिससे लड़कियां निडर पढने जा सके

ज्ञात हो की दिनांक 18/02/2018 दिन रविवार को छात्र संघ के चुनावों के लिए एमवी कालेज में मतदान होना है, जिसमें लगभग सभी छात्र संगठन हिस्सा ले रहे हैं, तथा कई जानेमानी हस्तियों के लिए ये वजूद का सवाल भी बन गया है. बहरहाल, अब रविवार को ही छात्र तय करेंगे की चुनाव का ऊंट किस करवट बैठेगा.








No comments