Header Ads

Hindi Top News: पूरी घटना का वीडियो: आरा बम ब्‍लास्‍ट : जमीन विवाद में भाई को मारने के लिए बुलाए थे अपराधी !

धर्मशाला के स्टाफ ने कमरे में पहुंचकर सभी को कमरा दिखाया और बाहर निकला. इसी बीच एक अपराधी चार बम शरीर में बांधने लगा. 

- पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद मामले में भाई को मारने के लिए बुलाए थे अपराधी.
- महज 5 मिनट में फट गया कमरे में बम

 हिंदी टॉप न्यूज़, आरा: बम ब्लास्ट में नया मोड़ सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर चचेरा व मौसेरा भाई हरेंद्र सिंह को मारने के लिये जीतेन्द्र ने अपराधियों को बुलाया था. गिरफ्तार दो अपराधियों में जीतेन्द्र पर आरा मुफस्सिल थाने में 1 मई 2017 को हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था.

उस समय भी उसने हरेंद्र को गोली मारी थी, लेकिन तब वह बच गया था. तभी से ही वह फरार चल रहा था और पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले के शास्त्रीनगर में रहता था. वहीं से वह चार अपराधियों के साथ आज सुबह 5.55 बजे विभूति एक्सप्रेस से आरा पहुंचा. वहां से ऑटो रिजर्व कर सभी शीशमहल चौक पहुंचे. बगल में स्थित हरखेन धर्मशाला में पहुंचे और कमरा नम्बर 110 देखने के बाद रूम में थे कि 5 मिनट के अंदर ही करीब 6.30 बजे विस्फोट हो गया.
विभूति एक्सप्रेस से आज सुबह ही कोलकाता से आये थे अपराधी
एसपी अवकाश कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल अपराधी से पूछताछ की. पटना रेफर होने के पूर्व अपराधी ने पुलिस को बताया कि वे सभी कोलकाता से आज सुबह ही विभूति एक्सप्रेस से आरा पहुंचे थे. स्टेशन अपराधी पर उतर  ऑटो से शीशमहल चौक पर पहुंचे और फिर वहीं मौजूद हरखेन धर्मशाला में गये. धर्मशाला के स्टाफ ने कमरे में पहुंचकर सभी को कमरा दिखाया और बाहर निकला. इसी बीच एक अपराधी चार बम शरीर में बांधने लगा. तब तक विस्फोट हो गया. अपराधी ने अपना नाम वृहस्पति उर्फ विक्की बताया है, जो पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तेलीपाड़ा का है. वहां पर राजमिस्त्री का कार्य करता है.

4 लाख देने के नाम पर बुलाया था जीतेन्द्र
अपराधी ने बताया कि उसे आरा के जीतेन्द्र ने 4 लाख रुपये देने को कहा था. किसी आपराधिक घटना को अंजाम देना था। जीतेन्द्र का आईडी मिलने की बात भी बतायी जा रही है.








No comments