Header Ads

Buxar Top News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला धनसोई, एक गिरफ़्तार !

तभी दूसरे पक्ष के कृष्णा गिरी आए और सुरेश गिरी का निर्माणधीन दीवार को तोड़ दिया और गोलीबारी शुरू कर दिया.

- कैथहर कला पंचायत स्थित सरहद पुर गांव में आपसी विवाद में चली गोलियां.
- मौके पर पहुंची पुलिस जुटी जांच में.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के कैथहर कला पंचायत स्थित सरहदपुर गांव में दो पक्षों के जमीनी विवाद में जमकर गोलीबारी हुई. जिसके बाद गाँव मे तनाव का माहौल कायम हो गया है, मामले की सूचना मिलते ही धनसोई थानाध्यक्ष रविकांत दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए . पुलिस ने बताया कि  सुरेश गिरी अपनी जमीन का निर्माण कार्य करा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के कृष्णा गिरी आए और सुरेश गिरी का निर्माणधीन दीवार को तोड़ दिया और गोलीबारी शुरू कर दिया.
मामले में कृष्णा गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,








No comments