Header Ads

Buxar Top News: आग में झुलसा शिव बारात में शामिल भूत बना युवक, भगवान बनकर आए युवकों ने बचाई जान

जलते टायर के टुकड़े की चपेट में आकर जूट की रस्सियां जलने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया.

- खलासी मोहल्ला से निकाले गए शिव बारात में था शामिल.
- सड़क पर फेंके गए जलते टायर के टुकड़े की चपेट में आकर हुआ जख्मी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खलासी मोहल्ले से निकाली गई शिव बारात में भूत बना युवक आग की चपेट में आकर जल गया. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया.

मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोईरपुरवा मोहल्ले से निकली शिव बारात मॉडल थाना के समीप पहुंची थी तभी शिव बारात में नाच गा रहे लोगों द्वारा फेंके गए जलते टायर के टुकड़े की चपेट में आकर वह झुलस गया. दरअसल, कोई परवाह करने वाला मनोज कुमार का पुत्र विशाल कुमार भूत बनकर शिव बारात में शामिल हुआ था, जिसके लिए वह अपने शरीर पर जूट के रस्सियां लपेटे हुए था. जलते टायर के टुकड़े की चपेट में आकर जूट की रस्सियां जलने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया.


तब तक मौके पर मौजूद मुकेश कुमार, आनंद पाठक, अभिषेक कुमार समेत स्थानीय नवयुवकों ने अपने अथक प्रयास से आग से झुलस रहे युवक के शरीर में लिपटे जूट के रस्सियों की आग बुझाई गयी. इस दौरान पानी की कमी होने पर सुधा दूध स्टॉल के राजा कुमार ने बिसलरी की बोतलों का पानी झुलसे को युवक के ऊपर उड़ेल दिया एवं आग को बुझाया. फिर भी युवक तकरीबन 40% जल गया था. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को अन्यत्र जाने की सलाह दी. जिस पर उसके परिजन उसे अन्यत्र चिकित्सा के लिए लेकर  चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी युवक की स्थिति खतरे से बाहर है. शीघ्र आग पर काबू नहीं पाया जाता स्थिति भयावह हो सकती थी. जख्मी युवक के परिजनों ने भगवान बनकर आए सभी लोगों का धन्यवाद दिया.








No comments