Buxar Top News: दानापुर रेल मंडल के डीआरएम ने किया बक्सर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण,साफ सफाई की लापरवाही पर भड़के,दिए कई दिशा निर्देश ..
- स्टेशन परिसर में बने फूड प्लाजा का किया उद्घाटन
- कहा, 2018 तक पूरे कर लिए जाएंगे विकास के सारे कार्य .
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बक्सर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी देखकर काफी नाराजगी जाहिर की. व्यवस्था से नाराज डीआरएम ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गिरीश कुमार का तबादला भी कर दिया. उन्होंने इस दिशा में मातहत अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हैं उसे बहुत ही जल्द दूर कर लिया जाएगा. इसके अलावे डीआरएम ने स्टेशन परिसर के मेंटेनेंस को ध्यान में रखते हुए भी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जो चीजें पहले से मौजूद हैं उन्हें पहले दुरुस्त किया जाए और उन्हें मेंटेन कर सही सलामत किया जाए. मीडिया से बातचीत करते हुए डीआरएम ने आश्वस्त किया कि जो भी विकास के कार्य चल रहे हैं या जो होने बाकी हैं उन्हें 2018 तक किसी भी हालत में पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे स्टेशन परिसर में खानपान के लिहाज से खोले गए फूड प्लाजा का भी उन्होंने उद्घाटन किया. इस दौरान डीआरएम के साथ रेलवे के कई वरीय अधिकारी और कार में भी मौजूद रहे.
Post a Comment