Buxar Top News: खुद पर लगे वंशवाद के आरोपों को रेड क्रॉस जिला कमेटी ने किया सिरे से खारिज, कहा, राज्य ने भेजी थी फर्जी सूची ..
अगर बक्सर के प्रतिभागियों का चयन इसमें किया गया है तो फिर जिला शाखा के अनुशंसा क्यों नहीं कराई गई?
- कहा, राज्य द्वारा नहीं दी गई जिला कमेटी को चयन की जानकारी.
- राज्य कमिटी को पत्र लिखकर मांगी मांगी गई है चयन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: यूथ फेस्ट 2018 में शामिल प्रतिभागियों का चयन जिला रेड क्रॉस की टीम द्वारा नहीं किया गया था. सारी प्रक्रिया रेड क्रॉस की राज्य इकाई के द्वारा की गई थी. इसमें कहीं से भी बक्सर रेड क्रॉस इकाई की कोई भूमिका नहीं है. साथ ही साथ जो आरोप इन दिनों रेडक्रॉस की जिला इकाई पर लगाए जा रहे हैं. वे पूरी तरह से निराधार हैं. ये बातें रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा प्रतिभागियों की सूची रेड क्रॉस के राज्य इकाई से भेजी गई थी. इसकी जानकारी अथवा इसके अनुशंसा बक्सर रेड क्रॉस के अधिकारियों ने नहीं की थी. उन्होंने कहा राज्य रेड क्रॉस के पदाधिकारियों द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह कहा जाना कि जिला रेडक्रॉस कमेटी ने इस चयन पर हर्ष व्यक्त किया है, यह पूरी तरह से तथ्यहीन बात है. बक्सर रेड क्रॉस को मामले की जानकारी तब हुई जब खबरें मीडिया में प्रकाशित हुई. रेडक्रॉस अध्यक्ष ने बताया देशभर में जहां भी रेडक्रॉस का यूथ विंग है वहीं से प्रतिभागियों को यूथ फेस्ट 2018 में शामिल होने के लिए भेजा जाना था और अगर बक्सर के प्रतिभागियों का चयन इसमें किया गया है तो फिर जिला शाखा के अनुशंसा क्यों नहीं कराई गई?
दूसरी तरफ रेड क्रॉस बक्सर शाखा के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा के चयन की सारी प्रक्रिया रेड क्रॉस की राज्य शाखा द्वारा की गई है. बक्सर शाखा की कोई भूमिका इसमें नहीं है. अगर बक्सर शाखा के द्वारा युवाओं को चयनित किया गया होता या उनकी सूची बनाई हो गई होती तो उस सूची में वैसे लोगों का नाम अवश्य होता जो कि सदैव रेडक्रॉस के साथ मिलकर मानवता की सेवा में लगे रहते हैं. उन्होंने रेड क्रॉस की बक्सर शाखा के अधिकारियों पर लगे सभी प्रकार के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जो आरोप जिला शाखा के ऊपर लगाया गया है वह आरोप बेबुनियाद और गलत है. उन्होंने कहा कि जब जिला शाखा को यह ज्ञात हुआ कि राज्य की शाखा द्वारा यह चयन किया गया है तो जिला शाखा द्वारा राज्य शाखा को पत्र भेजकर यह पूछा गया कि किस नियम और किस नियमावली के तहत यह चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि जो भी जवाब राज्य शाखा के तरफ से आता है उससे मीडिया को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां यह आरोप लगाया जा रहा है. कि पदाधिकारियों द्वारा अपने बच्चों को यूथ फेस्ट 2018 में भेजा गया है तथा रक्तदाताओं का चयन नहीं किया गया है. यह आरोप बेबुनियाद और गलत है.
वही रेडक्रॉस के जिलाध्यक्ष ने कहा के रेड क्रॉस हमेशा से पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रही है. रेडक्रॉस को आपदा रक्तदान एवं पाली क्लिनिक जैसे मामलों में अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए था उस जगह पर अब इन बातों की सफाई देनी पड़ रही है. जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बक्सर रेड क्रॉस को 24 घंटे रक्त की उपलब्धता वाले ब्लड बैंक को संचालित करने का गौरव प्राप्त है. आपदा की घड़ी में रेड क्रॉस के तमाम अधिकारी पीड़ित लोगों की तन मन धन से सेवा करते नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस ने मानवता की सेवा के लिए अपने बढ़ते कदम और तेज कर दिए हैं. एक माह के अंदर ही जिले में पोली क्लिनिक शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा रेड क्रॉस सदैव जन सेवा में तत्पर रहा है और आगे भी जनसेवा यूं ही करता रहेगा.
Post a Comment