Header Ads

Buxar Top News: खबर का असर: जागा प्रशासन, सभी बिंदुओं पर हुई गहन जांच, निर्धारित दर से अधिक कीमत पर स्टाम्प बेचने वाले चिन्हित वेंडर्स पर होगी कारवाई !

उन्होंने दोषी स्टांप वेंडर्स पर  कारवाई किए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में कुछ वंडर चिन्हित किए गए हैं.

- मनमाने दर पर स्टांप बेच रहे थे स्टांप वेंडर.
- बक्सर टॉप न्यूज़ ने चलाई खबर तो जागा जिला प्रशासन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुराने न्यायालय परिसर स्थित निबंधन कार्यालय में निर्धारित से अधिक दर पर स्टाम्प बेचे जाने की खबर को बक्सर टॉप न्यूज़ द्वारा प्रकाशित किए जाने पर जिला प्रशासन कि नींद खुली. सहायक रजिस्ट्रार ने विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच की. उन्होंने कई स्टांप वेंडर की दुकानों की पड़ताल करने के साथ ही ट्रेजरी में जाकर भी विभिन्न जानकारियां ली, तत्पश्चात उन्होंने दोषी स्टांप वेंडर्स पर  कारवाई किए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में कुछ वंडर चिन्हित किए गए हैं जिन पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बक्सर टॉप न्यूज़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा लाख सतर्कता बरतने के बावजूद भी अवैध कारोबारी कहीं भी भ्रष्टाचार के कार्य शुरू कर देते हैं. लेकिन ऐसे भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा एवं उनके ऊपर कठोर कानूनी कारवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि किसी भी सूरत में स्टांप पेपर की खरीदारी के दौरान स्टांप की कीमत से अधिक कीमत का भुगतान नहीं करें और यदि कोई स्टांप वेंडर स्टांप की कीमत से अधिक की मांग करता है तो उसकी सूचना उन्हें जरूर दें.

 दूसरी तरफ खबर लिखे जाने के बाद निबंधन कार्यालय परिसर में निर्धारित दर से अधिक कीमत पर स्टांप बेच रहा व्यक्ति फ़रार बताया जा रहा है.  हालांकि, सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रशासन उसकी तलाश के लिए पूरी तरह प्रयासरत है तथा उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.








No comments