Hindi Top News:बड़ी ख़बर : आरा में बम-ब्लास्ट, दहशत में लोग ! दो गिरफ्तार, बक्सर में भी बढ़ाई गयी सुरक्षा ..
बक्सर में भी सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. होटल, धर्मशालाओं में पुलिस बल सघन जांच अभियान चला रहे हैं तथा उनके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई रेलवे स्टेशन परिसर में भी संदिग्धों की जांच की जा रही है.
- जेल रोड में हुआ बम ब्लास्ट दो गिरफ्तार.
- बक्सर में भी होटल, धर्मशालाओं की बढ़ाई गई सुरक्षा, स्टेशन परिसर में भी चल रहा है सघन जांच अभियान.
हिंदी टॉप न्यूज़, आरा: आरा से बड़ी ख़बर आ रही है. आरा के नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित हरखेंन कुमार धर्मशाला के पास बम ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में एक अपराधी बुरी तरह जख्मी हो गया घटनास्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. और सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. घटना के संबंध में आईजी पटना नैयर हसनैन खान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर जांच की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कम्प का माहौल कायम है.
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में एक अपराधी को भी भी चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने में जुटी है.
दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलते ही बक्सर में भी सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिया होटल, धर्मशालाओं में पुलिस बल सघन जांच अभियान चला रहे हैं तथा उनके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई रेलवे स्टेशन परिसर में भी संदिग्धों की जांच की जा रही है. तथा स्टेशन परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है एएसपी शैशव यादव ने बताया कि घटना को लेकर बक्सर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
Post a Comment