Header Ads

Buxar Top News: सात निश्चय योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए जिकाधिकारी ने की बैठक, लापरवाही बरतने वालों पर कारवाई के निर्देश ..

खुले में शौच से मुक्ति के लिए जिले में परिवारों की संख्या 350861 के तहत 86833 घरों में पूर्व से ही शौचालय बना हुआ है. अभियान के तहत 89796 घरों में अब तक बन गया है तथा 3420 लोगों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी कर दिया गया है.

-  समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी उप विकास आयुक्त समेत विभिन्न अधिकारियों ने की बैठक
- प्राथमिकता के आधार पर महादलित टोला में काम किए जाने का निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नाली एवं स्वच्छता योजना संबंधित बैठक सोमवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न की गई. नल का जल के तहत केसठ प्रखण्ड में 16 वार्ड लक्ष्य के तहत 8 वार्ड में कार्य प्रारम्भ हो गया है। यहां बोरींग भी लग गया है. शेष 8 में प्राक्कलन शीघ्र बना लेने का आश्वासन दिया गया. पक्की नाली-गली के लिए भी तीन वार्ड में कार्य शुरू हो गया है। चक्की प्रखण्ड में 10 वार्ड के लक्ष्य के तहत 7 वार्ड का प्राक्कलन बन गया है. 4 में कार्य शुरू हो गया है। फरवरी तक सभी 7 को पूरा कर लिया जायेगा। नाली-गली का कार्य भी इस माह के अंत तक पूरा हो जायेगा. ब्रहम्पुर प्रखण्ड के 15 वार्ड में से 7 का प्राक्कलन बन गया तथा कार्य भी शुरू हो गया है. 8 वार्ड में गली-नाली का कार्य भी शुरू हो गया है. सिमरी प्रखण्ड में 13 वार्ड का प्राक्कलन बन गया है, पर कनीय अभियंता की लापरवाही के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इनसे स्पष्टीकरण पूछ कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

 चौगाई प्रखण्ड के 17 वार्ड के लक्ष्य के तहत 7 वार्ड में काम शुरू हो गया है और दो वार्ड में शीघ्र शुरू हो जायेगा.  इस सप्ताह में सभी में शुरू करा देने का निर्देश दिया गया. 33 वार्ड में लक्ष्य के तहत 10 वार्ड में नाली-गली का भी कार्य शुरू हो गया है. डुमरांव प्रखण्ड में तीन वार्ड में नल का जल कार्य हो गया है और दो के कार्य शुरू हो गया है. राजपुर प्रखण्ड में 121 वार्ड के लक्ष्य के तहत 34 वार्ड का प्राक्कलन बन गया है तथा 27 में कार्य शुरू हो गया है. शेष में कार्य शीघ्र शुरू हो जायेगा. इसी प्रकार शेष प्रखण्ड के समीक्षा के तहत डीएम ने कहा कि पहले महादलित गांव एवं टोलों की प्राथमिकता देकर कार्य शुरू करावें. जहां भी कार्य शुरू हो गया है बीडीओ स्वयं स्थल पर जाकर रिव्यू करें. गांव के अधिकांश जलों की निकासी को गड्ढे में ले जाये तथा शेष के लिए सोखता बनवाये. जिला जन संपर्क पदाधिकारी द्वारा बताया गया हंै कि खुले में शौच से मुक्ति के लिए जिले में परिवारों की संख्या 350861 के तहत 86833 घरों में पूर्व से ही शौचालय बना हुआ है. अभियान के तहत 89796 घरों में अब तक बन गया है तथा 3420 लोगों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी कर दिया गया है. जियोटैगिंग के लक्ष्य 93613 के आलोक में 36821 कर लिया गया है. इन कार्यों को भी प्राथमिकता के तहत युद्ध स्तर पर कराने का निर्देश दिया गया.


 बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार के साथ सभी बीडीओ एवं जिला स्तरीय कुछ पदाधिकारियों ने भी भाग लिया.








No comments