Header Ads

Buxar Top News: लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से त्रस्त हो सड़क पर उतरे लोग ..



स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि चोरी की घटनाएं ब्रह्मपुर में आम हो गई हैं. एक माह में छोटी बड़ी कुल मिलाकर तकरीबन डेढ़ दर्जन चोरी के मामले सामने आए हैं.  दुकानदारों का दुकानदारों का कहना है पुलिस चोरी रोकने के लिए कोई रणनीति बनानी ही होगी.

- सड़कों पर उतर कर लोगों ने किया आक्रोश प्रदर्शन.
- डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मामले को लिया नियंत्रण में.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रम्हपुर में व्यवसायी अचानक से आक्रोशित हो गए तथा सड़क पर उतरकर प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. उनका गुस्सा इतना ज़्यादा था कि वह छोड़कर हटने का नाम नहीं ले रहे थे. 

दरअसल, ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर बाजार में चोरों ने एक किराना दुकान में शुक्रवार की रात सेंध मार कर हजारों रुपये के कीमती सामान चुरा लिया. सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो उसे इस बात की जानकारी हुई.  बताया जाता है कि बबन प्रसाद ब्रह्मपुर चौरास्ता पर किराना की दुकान चलाता था. शुक्रवार की देर शाम वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया. जब वह शनिवार की सुबह दुकान पर आया तो देखा कि चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर 40 हजार नकद समेत हजारों रुपये के सामान चुरा लिया है. उन्होंने इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस नहीं पहुंची तो स्थानीय लोग उग्र हो उठे और एनएच 84 को जाम कर दिया. जब जाम की सूचना डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह को मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया. जिसके बाद लोगों ने जाम खत्म किया. 


इस बाबत ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि मामले में तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि चोरी की घटनाएं ब्रह्मपुर में आम हो गई हैं. एक माह में छोटी बड़ी कुल मिलाकर तकरीबन डेढ़ दर्जन चोरी के मामले सामने आए हैं.  दुकानदारों का दुकानदारों का कहना है पुलिस चोरी रोकने के लिए कोई रणनीति बनानी ही होगी.

















No comments