Header Ads

Buxar Top News: शरीफ यात्री की तरफ कटाता था टिकट, ट्रेनों में करता था यह गंदा काम, हुई जब चेन पुलिंग तो ..



वह पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इस दौरान किसी भी प्रकार की झंझट से बचने के लिए वह टिकट कटा कर ट्रेन में यात्रा करता है. हालांकि, आज उसकी चालाकी काम नहीं आई और वह पकड़ा गया.

पुलिस की अभिरक्षा में पकड़ा गया चोर

- डुमराँव रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने दौड़ाकर पकड़ा.
एक साथी रहा भागने में सफल.
- पास से बरामद हुए आपत्तिजनक सामान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मडुआडीह से चलकर पटना को जाने वाली 15125 डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग कर भागने की फिराक में लगे एक शातिर चोर को रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा डुमराँव रेलवे स्टेशन पर दौड़ा कर पकड़ लिया गया.

चेन पुलिंग कर भागने की फिराक में था चोर: 

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 9:15 बजे ट्रेन डुमराँव रेलवे से  गुजर रही थी इसी बीच ट्रेन की चेन पुलिंग हो गई. ट्रेन सायरन देते हुए रुकने लगी. यह देखते ही रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षी राजू रंजन कुमार एवं आरक्षी अफजल अली सतर्क हो गए. तभी उन्होंने देखा कि ट्रेन से उतर कर दो युवक भागे जा रहे हैं. उन्होंने एएसआई वशिष्ठ सिंह के सहयोग से दोनों युवकों को खदेड़ दिया. इस दौरान पुराना भोजपुर का रहने वाला लोहा सिंह (35 वर्ष) पिता कमल सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. वही उसका एक साथी गौतम कुमार पिता डागा (जो कि डुमराँव नगर थाना क्षेत्र के शहीद गली का रहने वाला था) भागने में सफल रहा.

बरामद हुई बिना सिम के मोबाइल फोन एवं कई आपत्तिजनक चीजें: 

पकड़े गए व्यक्ति के पास से मिले पिट्ठू बैग की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें से कुछ कपड़ों के अतिरिक्त बिना सिम के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. वहीं पकड़े गए व्यक्ति के पास से 18 सौ रुपए नगद के अतिरिक्त मोबाइल का सिम निकालने वाला पिन, दो सेविंग ब्लेड के टुकड़े एवं सोने की नाक की कील बरामद की गई. पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार कर लिया कि वह ट्रेनों में चोरी का काम करता है.

टिकट कटा कर करता है ट्रेनों में चोरी का काम:

आमतौर पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते हैं लेकिन पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इस दौरान किसी भी प्रकार की झंझट से बचने के लिए वह टिकट कटा कर ट्रेन में यात्रा करता है. हालांकि, आज उसकी चालाकी काम नहीं आई और वह पकड़ा गया.

















No comments