Header Ads

Buxar Top News: ग्रामीण इलाके में होगी शहरों जैसी शिक्षा व्यवस्था - न्यायाधीश ।



कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं द्वारा "रास्ते का नहीं था पता बिछाए थे फूल" स्वागत गीत गाकर आगत अतिथि का स्वागत किया गया. श्रोताओं और छात्राओं की तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया.

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि
- स्कॉलरशिप प्रोग्राम में ग्रामीण बच्चों को किया गया सम्मानित.
- मौजूद रहे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखण्ड के डुमरी में उच्च न्यायालय के नव नियुक्त न्यायधीश के आगमन पर गाजे -बाजे एंव देश भक्ति गीतों की धुन पर उनका स्वागत किया गया. प्रखण्ड के डुमरी गांव में के0 पी0 +2 उच्य विद्यालय के प्रांगण में स्वर्गीय रेणु नरेंद्र स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन मंत्रोच्चार के बीच से ग्राम गौरव एंव समस्त ग्रामीणों के सौजन्य से किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्राएं


कार्यक्रम का उद्धघाटन पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं मंच संचालन विद्यालय के अध्यापक दीप नारायण ओझा ने की. कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं द्वारा "रास्ते का नहीं था पता बिछाए थे फूल" स्वागत गीत गाकर आगत अतिथि का स्वागत किया गया.  श्रोताओं और छात्राओं की तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया.

तत्पश्चात मंच पर उपस्थित न्यायधीश के साथ साथ भूतपूर्व आइएएस मिथिलेश कुंवर तथा उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता शशांक को फूल -माला एंव शॉल से सम्मानित किया गया. स्कॉलरशिप कार्यक्रम में मैट्रिक, इंटर 2018 के  प्रथम, द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र -छात्राओं  पूजा कुमारी, चन्दन कुमार यादव, संदीप कुमार, निकहत परवीन को  बारह - बारह  हजार का चेक  प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया. कार्यक्रम के संबोधन में न्यायधीश ने कहा मैं अपने गांव कुछ लेने नहीं बल्कि देने के लिए आया हूँ.अब वह दिन दूर नहीं जो शहरों जैसी शिक्षा व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र में होगी. ग्रामीण इलाके के धनी परिवार के छात्र -छात्राएं उच्च  शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहरों में जाते हैं. लेकिन गरीबों को तो वह मौका भी नहीं मिल पाता. अब गरीब परिवार हो या धनी परिवार सभी परिवारों के छात्रों के पठन -पाठन हेतु ग्रामीण  इलाके में भी मुहैया कराने की व्यवस्था किया जाएगा. धारिक्षणा कुंवरी महा विद्यालय डुमरी का भी हाल -चाल जानने  के बाद उन्होंने कहा  विद्यालयों के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर हूँ.

















No comments