Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: बच के रहना ! सड़कों पर अपना काला संविधान लेकर आपका स्वागत कर रही है पुलिस ..



बहुत देर तक साजिद यह जानने की कोशिश करते रहें कि सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद उसने ऐसी कौन सी गलती कर दी है कि आगे के सफर के लिए उसे रूकना पड़ रहा है. 

देखिए वीडियो:

- बेवजह रोकी गई कार,पुलिस के सामने स्‍कार्पियों ने मारी टक्‍कर.
- युवती को लहुलुहान छोड़ भाग खड़ी हुई नावानगर की पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार द्वारा जारी निर्देश के विपरीत चलने की आदत नावानगर पुलिस की हो गई है. गत दिनों सड़क पर जबरन उगाही की शर्मनाक घटना से अपनी कुर्सी गंवाने के बावजूद नावानगर पुलिस की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया. शनिवार के अहले सुबह एक बार फिर से नावानगर पुलिस की वह अमनवीय चेहरा सामने आया है जो किसी भी सभ्‍य शरीफ व्‍यक्ति के मन में पुलिस के प्रति विश्‍वास के बजाय नफरत पैदा कर देगा.


मामला शनिवार की साढ़े तीन बजे सुबह नावानगर थाना मुख्‍यालय से महज एक किलोमीटर दक्षिण एनएच 120 का है. सिमरी थाना के काजीपुर गांव निवासी मो. साजीद अली धनबाद (झारखंड) से अपनी निजी कार से अपनी बहन साबरा खातून को लेकर चौगाईं प्रखंड के मुरार गांव स्थित रिश्‍तेदार के यहां जनाने में शामिल होने के लिए जा रहे थे. शनिवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे एनएच 120 पर पचदरवां पुल के समीप सजिद का सामना नावानगर पुलिस से हुआ. पुलिस की इशारे पर एक सभ्‍य राहगीर की तरह उन्होंने अपनी कार साइ्ड में खड़ी कर दी. बहुत देर तक साजिद यह जानने की कोशिश करते रहें कि सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद उसने ऐसी कौन सी गलती कर दी है कि आगे के सफर के लिए उसे रूकना पड़ रहा है. मौके पर उपस्थित दारोगा साजिद के सवालों का जबाब देने के बजाय मोबाईल पर बात करने में उलझे रहे तभी कोरानसराय की ओर से जा रही तेज रफ्तार में शराब लदी स्‍कार्पियो ने साजिद के कार में जोरदार टक्‍कर मार दी. इस टक्‍कर में कार न सिर्फ बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गयी बल्कि कार में बैठी साजिद की बहन बुरी तरह घायल हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनकी कार को इसलिए रुका था कि सड़क संकीर्ण हो जाए और शराब लदी गाड़ी आसानी से पकडी जाए. हालांकि पुलिस को सफलता दिलाने के लिए एक आम आदमी को भारी कीमत चुकानी पड़ी.


उधर इस घटना के बाद स्‍कार्पियो तो पकड़ी गयी लेकिन आश्चर्यजनक रुप से चालक बहुत ही आराम से पुलिस के आँखों के सामने से भाग निकला और पुलिस ऐसे देखते रही जैसे कुछ हुआ ही नहीं. हालांकि, इस स्‍कार्पियों से शराब की बड़ी खेप बरामद होने की सूचना मिली है.


दूसरी तरफ इस वाकये के बाद गश्‍ती के नाम पर सड़क पर तैनात नावानगर पुलिस भी अपना रास्ता नाप लिया. उन्होंने  कार में घायल बैठी युवती  की भी परवाह नहीं की. अब साजिद को इस पूरे घटना क्रम में किसी गहरी साजिश की बू आने लगी. उसके जोरदार विरोध पर मौके पर थानाधयक्ष जुनैद आलम पहुंचे तो जरूर लेकिन साजिद को एक बार फिर से पुलिसिया रौब का सामना करना पड़ा. 

थानाध्‍यक्ष ने साजिद को पुलिस लफड़े में पड़ने के बजाय इस घटना का कारण कार की ‘भैंस से हुई टक्‍कर’ की मनगढ़ी कहानी का नसीहत दे चलते बने. पुलिसिया रवैये से आवाक साजिद किसी तरह क्षतिग्रस्‍त कार और जख्‍मी को लेकर कोरानसराय पहुंचे साजिद ने बहन का इलाज कराया. 


इस घटना के बाद उन्होंने आपबीती सुनाते हुए साजिद को नावानगर पुलिस के नाम से ही जेहन में डर पैदा हो जा रहा है. इस संबंध में नावानगर थानाध्‍यक्ष का कहना है कि कार की टक्‍कर भैंस से हुई है, बस यही बात कहनी है.

एक तरफ जहां अभी दो दिन पहले जिला मुख्‍यालय में डीजीपी के.एस.द्विवेदी ने पुलिस को कई पाठ पढ़ाकर गए वहीं बक्सर पुलिस डीजीपी द्वारा दिए गये निर्देश को चंद घंटों में भूल एक बार फिर से अपना काला संविधान सड़क पर लेकर खड़ी है.


















No comments