Header Ads

Buxar Top News: "जन-जन तक विधायक": जनता के दरवाजे पर पहुँच विधायक ने जाना जनता का हाल !

आमलोगों के सामने ही विभागीय सम्बन्धित पदाधिकारी उच्च स्तरीय से बात कर अपने बक्सर नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए आ रही कठिनाईयों का ध्यान आकृष्ट कराया.

- खलासी मुहल्ला, सोहनी पट्टी की जनसमस्याओं से हुए रुबरु.
- चरणबद्ध तरीके से हर मुहल्ले में जाकर चलाएंगे अभियान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधानसभा के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी द्वारा गुरूवार को ‘‘जन, जन तक विधायक’’ कार्यक्रम के तहत वार्ड नं. 31 अन्तर्गत खलासी मोहल्ला और सोहनी पट्टी गौरेया बाबा वार्ड नं. 21 में विभिन्न समस्याओं को निदान के लिए रूबरू होते हुए सीधे जनता के द्वार तक जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें उन्होंने प्रमुख समस्याओं के निदान हेतु लोगों को अपने स्तर से प्रयास करने का भरोसा दिया . विधायक ने दोनों जगहों में लोगों को संबोधित करते कहा कि मेरे अपने विधानसभा में महिलाओं, नौजवानों एवं गरीब गुरबों के लिए मेरे दरवाजा दिन-रात खुला रहता है. श्री तिवारी ने नगर विकास के लिए चरणबद्ध लोगों से हर वार्ड में जाकर समस्याओं का निदान करने का अपना कार्यक्रम बताए. नगर विकास में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. तिवारी ने आमलोगों के सामने ही विभागीय सम्बन्धित पदाधिकारी उच्च स्तरीय से बात कर अपने बक्सर नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए आ रही कठिनाईयों का ध्यान आकृष्ट कराया. श्री तिवारी ने अपने कार्यक्रम में गली-गली तक अपने जाकर खुद समस्या देखी और निदान का आश्वासन दिए। खलासी मोहल्ले में सामाजिक कार्यों में जो काम आए ऐसा एक भवन विधिवत बनवाने की घोषणा भी की. इस अवसर पर सैकड़ों युवा एवं महिलाएं उनके साथ रहीं.

इसमें मुख्य रूप से शामिल, सदस्य, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी डाॅ. मनोज कुमार पाण्डेय, कामेश्वर पाण्डेय, झुन्ना शुक्ला, अशोक जी, अनिल उपाध्याय, गोपाल जी, वार्ड कमिश्नर राकेश राय, वार्ड कमिश्नर अनुप वर्मा, वार्ड कमिश्नर टप्पु राय, वार्ड कमिश्नर शशि गुप्ता, वार्ड कमिश्नर हीरामन पासवान, वार्ड कमिश्नर गंगा विष्णु राम, सौरभ तिवारी, बृज बिहारी यादव, श्रीमन् यादव, उमा यादव सहित मुख्य लोग उपस्थित थे.








No comments