Header Ads

Buxar Top News: घंटों जाम से जूझता रहा शहर, बोले अनुमंडलाधिकारी, सड़क पर चार पहिया वाहनों के पार्किंग तथा अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई, नगर में प्रवेश करने वाली स्कूल की बसें भी होंगी जप्त !

नगर में भीषण जाम लग गया. जाम से तकरीबन डेढ़ घंटे तक नगर में आवागमन बाधित रहा. इस दौरान चार चक्का वाहन कौन कहे दोपहिया वाहनों का भी निकलना मुश्किल हो गया था. 


- घंटों जाम से जूझता रहा शहर, भूख से बिलबिलाते रहे बच्चे.
- किला मैदान के समीप तथा नहर मार्ग पर करनी होगी चार पहिया वाहनों की पार्किंग.
- स्थाई अतिक्रमणकारी दुकानदारों के सामान भी किए जाएंगे जप्त वसूला जाएगा हर्जाना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अतिक्रमण बेतरतीब वाहन चालन तथा सुरक्षा बलों की कमी बक्सर में आए दिन जाम का कारण बनती रहती है. बुधवार को भी नगर में भीषण जाम लग गया. जाम से तकरीबन डेढ़ घंटे तक नगर में आवागमन बाधित रहा. इस दौरान चार चक्का वाहन कौन कहे दोपहिया वाहनों का भी निकलना मुश्किल हो गया था. पैदल चलने वाले किसी भी तरह रास्ता बना कर निकलते नजर आए, वहीं, स्कूली बच्चों को लेकर जा रही स्कूली वाहन भी जाम में फंसे रहे. भूखे-प्यासे बच्चे  बिलबिलाते रहे. करीब डेढ़ घंटे तक भीषण जाम लगा रहा. बाद में जब मामले में में पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया तब जा कर उनकी नींद खुली तथा मौके पर पहुँचे होमगार्ड के जवानों ने जाम से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाते हुए जाम खत्म कराया.

मामले में सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया के आए दिन हो नगर में हो रही जाम की समस्याओं के कारणों पर ध्यान देते हुए यह फैसला लिया गया है कि नगर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी. इसके साथ ही सड़क के किनारे बने स्थाई अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि नगर में सड़कों पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग भी वर्जित रहेगी. नगर में चार पहिया वाहनों से आने वाले लोगों को किला मैदान  तथा  नहर मार्ग के पास वाहनों की पार्किंग कर नगर में आना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में स्कूलों के प्रबंधकों द्वारा की गई बातचीत में भी कहे जाने के बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा नगर में बड़ी स्कूली बसों के प्रवेश पर रोक नहीं लगाई. जबकि उनसे कहा गया था कि नगर में केवल छोटी स्कूल वैन का संचालन ही हो सकेगा. ऐसे में होली बाद चलाए जाने वाले अभियान के तहत नगर में बड़ी स्कूल बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी एवं ऐसा नहीं करने वाले स्कूलों की बसों को भी जप्त कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी लगातार चेतावनी दी जा रही है. होली बाद चलाए जाने वाले अभियान में अगर किसी भी दुकानदार के दुकान के आगे अतिक्रमण पाया गया तो सामानों को जप्त करते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी तथा उनसे जुर्माना भी लगाया जाएगा. अनुमंडलाधिकारी ने कहा नगर सबका है और सब के सहयोग से जाम की समस्याओं से निपटा जा सकता है. उन्होंने आम जनों से भी प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.














No comments