Buxar Top News: वीडियो: बक्सर में चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग का नायाब नमूना, घंटों तड़पता रहा ट्रेन से कटा व्यक्ति अंततः जिंदगी की जंग गया हार ..
जिले के वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना देने के बावजूद भी उन्होंने सारी बातें सुनकर फोन को डिसकनेक्ट कर दिया
देखें वीडियो:
- घंटो तक नहीं आई जीआरपी स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल.
- वरीय अधिकारियों ने भी नहीं दिया कोई ध्यान, ज्यादा खून हो जाने के कारण निकल गई जान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक बार फिर बक्सर पुलिस का अमानवीय चेहरा सबके सामने आया है मामला जीआरपी से जुड़ा हुआ है दरअसल शनिवार की सुबह तकरीबन 7:00बजे बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय गेटमैन तथा अन्य लोगों द्वारा उठाकर ट्रैक से किनारे रख दिया गया तत्काल इस मामले की सूचना बक्सर जीआरपी को दी गई. लगभग आधे घंटे तक भी जब पुलिस नहीं आई तो मामले से बक्सर के SP को भी अवगत कराया गया लोगों ने बताया कि जीआरपी जहां घंटो नहीं पहुंची वह ही जिले के वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना देने के बावजूद भी उन्होंने सारी बातें सुनकर फोन को डिसकनेक्ट कर दिया और वह व्यक्ति वैसे ही तड़पता रहा. अंततः दिन में तकरीबन 9:00 बजे स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों की पहल पर उक्त व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बहुत ज्यादा खून बह जाने के कारण व्यक्ति बचाया नहीं जा सका. मृत व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी के वीरेंद्र यादव (35 वर्ष), पिता- बिहारी यादव के रूप में की गई है. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पुनः एक बार सवालों के घेरे में है.
Post a Comment