Header Ads

Buxar Top News: साइबर अपराधियों का बढ़ा आतंक, फिर गायब हुए 2 खातों से हजारों रुपए ..

खातों से पैसे निकाल लिए जाने के दर्जनों मामले 2 माह के भीतर ही दर्ज हो चुके हैं जबकि पिछले साल भी साइबर क्राइम के घटनाओं की संख्या कम नहीं थी.

- नगर थाने में दर्ज कराई गई है दो अलग-अलग प्राथमिकियां
- पासबुक एटीएम सब है पास में, फिर भी खाते से गायब हुए पैसे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाना  अब पुलिस के बस की बात  नहीं समझ में आ रहा है  ताजा मामले में दो व्यक्तियों  के खातों से साइबर अपराधियों द्वारा हजारों रुपए की निकासी कर ली गई है  मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार  नगर थाना क्षेत्र के  महात्मा गांधी नगर बाजार समिति के रहने वाले रामेश्वर तिवारी का खाता बैंक ऑफ इंडिया के बक्सर ब्रांच में है. दिनांक 21 फरवरी की रात को मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 29999 रुपए  की  निकासी हो गई है जबकि उनका ATM एवं पासबुक उनके पास ही था इसी प्रकार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाले
पिंटू कुमार सिंह जिनका खाता स्टेट बैंक बक्सर के मेन ब्रांच में है के मोबाइल पर 21 फरवरी की रात मैसेज आया की उनके खाते से 22510 रुपए की निकासी हो गयी. इस मामले में भी ATM तथा पासबुक ग्राहक के पास ही था. 

बताते चलें कि साइबर अपराधियों द्वारा लोगों के खातों से पैसे निकाल लिए जाने के दर्जनों मामले दो माह के भीतर ही दर्ज हो चुके हैं जबकि पिछले साल भी साइबर क्राइम के घटनाओं की संख्या कम नहीं थी. पिछले 10 दिन पूर्व ही भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मी दिलीप कुमार सिंह के खाते से हजारों रुपए की निकासी एवं दहीबर के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपए कि निकासी का मामला सामने आया था.

अब सवाल यह उठता है कि लगातार हो रही साइबर क्राइम की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस क्यों विफल साबित हो रही है? बताया जाता है कि पटना में साइबर सेल स्थापित है जो ऐसे मामलों को हैंडल करता है. तो क्या पटना स्थित साइबर सेल भी इन अपराधियों पर लगाम लगाने में सक्षम नहीं है !














No comments