Buxar Top News: विभिन्न मांगों को लेकर पटना में महाधरना आयोजित करेगा फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन..
बक्सर जिला के करीब 8 सौ पीडीएस दुकानदारों के साथ-साथ बिहार के पैंतालीस हजार पीडीएस दुकानदार इस महा धरना एवं प्रदर्शन में भाग लेंगे.
- तैयारी को लेकर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक.
- विधानसभा घेराव भी करेंगे फेयर प्राइस डीलर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की तैयारी समिति की बैठक जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न की गई. इस विषय में बताते हुए डॉ मनोज यादव ने कहा कि आगामी 3 अप्रैल 2018 को बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर फेडरेशन के तत्वाधान में महा धरना प्रदर्शन तथा बिहार विधानसभा के घेराव को लेकर चर्चा की गई. साथ ही साथ पूर्व से लंबित सरकारी सेवकों का दर्जा देते हुए 58 वर्ष तक की अनुकंपा की सेवा समाप्त करना, 35 हजार का मासिक मानदेय या चार रुपए प्रति लीटर किरासन तेल एवं दो रुपए 50 पैसे प्रति किलो खाद्यान्न पर कमीशन, पांच लाख रुपए का बीमा पीडीएस दुकानदार को कराना एवं पूर्व की तरह साप्ताहिक छुट्टी दिए जाने को लेकर महाधरना का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. डॉ. मनोज ने बताया कि बक्सर जिला के करीब 8 सौ पीडीएस दुकानदारों के साथ-साथ बिहार के पैंतालीस हजार पीडीएस दुकानदार इस महा धरना एवं प्रदर्शन में भाग लेंगे. इस तैयारी बैठक में जवाहर प्रसाद, विजय सिंह, देव पूजन सिंह, पप्पू सिंह, सुभाष राय, दीनदयाल राम, शिवनारायण यादव, सुनील सिंह हृदय नारायण मिश्र, रामाशीष सिंह कुशवाहा, विनोद सिंह, हरिशंकर राम, कमला चौधरी, संजय साह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Post a Comment