Header Ads

Buxar Top News: चिलहरी गोलीकांड के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर, अब परिजनों को सता रहा है जान का भय !

उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. जहां उनका अभी भी इलाज चल रहा है.

- गांव की महिला मुखिया समेत एक अन्य को पुलिस ने किया है पहले ही गिरफ्तार.
- अन्य पांच आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले 14 फरवरी को चिलहरी गांव के रहने वाले तेज नारायण राय(50 वर्ष) को गांव के समीप ही गोली मार दी गई थी. जिन्हें आनन-फानन में नगर के वी.के. ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. जहां उनका अभी भी इलाज चल रहा है. मामले में चिलहरी गांव की महिला मुखिया समेत 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें पुलिस ने बीते दिनों महिला मुखिया बबीता देवी, पति- हरेंद्र राय तथा रजनीश कुमार सिंह, पिता-स्वर्गीय बिहारी राय को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में अन्य आरोपी जितेंद्र राय, पिता- ललन राय, आकाश कुमार, पिता- हरेंद्र राय, अभिषेक कुमार, पिता- हरेंद्र राय, मिथिलेश कुमार, पिता- स्वर्गीय बिहारी राय तथा अनीश कुमार पिता-लल्लू राय अभी भी फ़रार चल रहे हैं. 

मामले में पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पुलिस गंभीरता से मामले की जांच नहीं कर रही है. और ना ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. चूँकि महिला मुखिया घर पर ही थी इसलिए उन्हें तथा एक अन्य  आरोपी  को आसानी से गिरफ्तार कर खानापूर्ति की गई. परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि इसके पूर्व फुटबॉलर स्वर्गीय मृत्युंजय राय हत्याकांड में भी पुलिस ने को विशेष सक्रियता नहीं दिखाई थी हल्के न्यायालय से मामले में न्याय मिला था मुखिया पति समेत अन्य आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं परिजनों ने आशंका जताई है कि मामले में पुलिस की लापरवाही अन्य घरवालों की जान के लिए खतरा साबित होगी.















No comments