Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: जब हर महिला करेगी महिलाओं की इज्जत और सम्मान, उस दिन सार्थक हो जाएगा महिला सशक्तिकरण का उद्देश्य - अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन.



सब डिवीजन से लेकर पंचायत स्तर तक पारा विधिक स्वयं सेवक को मनोनीत किया गया है, ताकि न्यायालय और सरकार को जनसमस्याओं को बताया जाए तथा समस्याओं को सुलझाने का प्रयास भी किया जाए.
 देखें वीडियो:
- अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन बैनर तले आयोजित हुआ महिला सशक्तिकरण विधिक जागरूकता सेमिनार.
- महिलाओं की दिशा एवं दशा बदलने की कही गई बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधिक सेवा प्राधिकार एवं अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के संयुक्त तत्वाधान में बसांव मठिया के प्रांगण में एक दिवसीय महिला सशक्तिकरण विधिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया है. बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील दत्त मिश्र ने महिलाओं की दशा एवं दिशा को बदलने के लिए सरकार को आगे आने की बात कही. संविधान में महिलाओं के विकास के लिए बनाए गए कानूनों को सख्ती से पालन करवाने की बात भी उन्होंने कही. 

इसके अतिरिक्त उन्होंने महिलाओं से जुड़े विभिन्न कानूनी अधिकारों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी, साथ ही साथ पारिवारिक मतभेदों को पति पत्नी के द्वारा आपस में सुलह समझौता द्वारा समझाने की अपील की.

सेमिनार में घरेलू हिंसा, बाल श्रम, सूचना अधिकार, शिक्षा का अधिकार, प्राथमिकी करना, दहेज प्रथा उन्मूलन, मोटर दुर्घटना, डायन प्रथा, मनरेगा आदि से जुड़े कानूनों की भी विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई.  शिविर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एम. एस. पाठक ने कहा के मानव अधिकार को बढ़ावा देने और मानव अधिकार की रक्षा करने की संवैधानिक जिम्मेदारी सबकी होनी चाहिए. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के निदेशक अरविंद चंद्र पाठक ने प्राधिकार के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने आगे बताया कि आमजन की सुविधा के लिए सब डिवीजन से लेकर पंचायत स्तर तक पारा विधिक स्वयं सेवक को मनोनीत किया गया है, ताकि न्यायालय और सरकार को जनसमस्याओं को बताया जाए तथा समस्याओं को सुलझाने का प्रयास भी किया जाए. सेमिनार के शुरू होने से पहले राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार विमल कुमार वर्मा ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. साथ ही ऐसे सेमिनार हर पंचायत स्तर पर आयोजित करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से ग्रामवासी सीधे लाभ उठा सकेंगे तथा ज्यादा से ज्यादा नि:शुल्क विधिक जागरूकता का प्रचार-प्रसार भी हो सकेगा. सेमिनार की समाप्ति राष्ट्रीय संयोजक ऋषिकेश राय आज के सेमिनार के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि मौलिक अधिकारों की बातें तभी अच्छी लगती है, जब लोग अपने कर्तव्य को निभाएं. महिला जिस दिन महिलाओं की इज्जत और सम्मान देना सीख जाएगी, उस दिन से ही महिला सशक्तिकरण की औचित्यपूर्ण सार्थक सामाजिक व्यवस्था लागू हो जाएगी. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष प्रेम शंकर दुबे ने किया इस दौरान बक्सर जिला कार्यालय के पदाधिकारियों में संयोजक महाराज अतच्युत प्रपन्नाचार्य जी, अध्यक्ष प्रेम शंकर दुबे, उपाध्यक्ष जनार्दन दुबे, सुनील कुमार, महासचिव रवि राज, सचिव मूलशंकर वर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव अवधेश तिवारी, मनोज सिंह सत्येंद्र दुबे, मुनेश्वर उपाध्याय, कानूनी सलाहकार तेज प्रताप सिंह, सलाहकार श्री कृष्ण श्रीवास्तव, प्रवक्ता चंद्र प्रकाश वर्मा तथा कार्यालय सहायक पूजा कुमारी उपस्थित रही.
















No comments