Header Ads

Buxar Top News: जिले में नहीं है प्रतिभाओं की कमी, यूपीएससी की परीक्षा में जिले के एक और लाल ने दिखाया कमाल, पाया 429 वां रैंक ..



आगे की पढ़ाई पूरी कर, निरंतर मेहनत से उन्होंने इस परीक्षा को पास किया. अमरनाथ ओझा के परिजनों ने बताया कि बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे. इसी लगन एवं मेहनत के बदौलत उन्होंने इस सफलता को प्राप्त किया है.

- इटाढ़ी प्रखंड का रहने वाला है अमरनाथ.
- बक्सर से ही पूरी की है दसवीं तक की पढ़ाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर की माटी  हमेशा से उर्वरा रही है  यहां  पैदा हुए लाल देश विदेश में अपनी सफलता का परचम सदैव लहराते रहते हैं. मंगराव के रहने वाले  अतुल ने जहां यूपीएससी की परीक्षा में चौथा रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया वहीं बक्सर के ही एक अन्य लाल ने इसी परीक्षा में 429 वां रैंक लाकर जिले के सम्मान में चार चांद लगाएं हैं.

बिहार के बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड के बसांव खुर्द के निवासी पुरुषोत्तम ओझा के पुत्र अमरनाथ ओझा, जो कि बक्सर से दसवीं की परीक्षा पास कर दिली चले गए, आगे की पढ़ाई पूरी कर, निरंतर मेहनत से उन्होंने इस परीक्षा को पास किया. अमरनाथ ओझा के परिजनों ने बताया कि बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे. इसी लगन एवं मेहनत के बदौलत उन्होंने इस सफलता को प्राप्त किया है.















No comments