Buxar Top News: शादी के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि दुल्हन के बिना ही लौट गई बारात ..
शुक्रवार की शाम बारात धूमधाम से उनके दरवाजे पर पहुंची. चारों तरफ मंगल गीत गाए जा रहे थे. शादी की रस्म भी पूरी हो गई. लेकिन, शनिवार की सुबह जब आंगन में दूल्हे को उपहार देने के लिए बुलाया गया. तब सहेलियों ने एक रस्म पूरा करने के लिए जूते को जब चुराया.
- राजपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना, रोहतास से आई थी बारात.
- पंचायत के बाद ग्रामीणों तथा घरातियों ने बिना दुल्हन के ही लौटा दी बारात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के राजपुर प्रखंड के देवढिय़ा पंचायत अंतर्गत जमौली में शुक्रवार की शाम रोहतास से आई बारात बगैर दुल्हन के बैरंग वापस लौट गई. शादी की पूरी होने के बाद कुछ ऐसा हुआ की दूल्हे को बिना दुल्हन के साथ ही वापस विदा होना पड़ा. दूल्हे के मानसिक विकलांग होने का पता चलने पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया.
शुक्रवार की शाम बारात धूमधाम से उनके दरवाजे पर पहुंची. चारों तरफ मंगल गीत गाए जा रहे थे. शादी की रस्म भी पूरी हो गई. लेकिन, शनिवार की सुबह जब आंगन में दूल्हे को उपहार देने के लिए बुलाया गया. तब सहेलियों ने एक रस्म पूरा करने के लिए जूते को जब चुराया. उसी दौरान जब दुल्हे ने अपना जूता ढूंढने का प्रयास किया. तभी देखा कि लड़के का दाहिना पैर कुष्ठ रोग से ग्रसित है। साथ ही, वह मानसिक रूप से भी विकलांग है. इसकी खबर सहेलियों द्वारा लड़की को दी गई. जिसके बाद कुछ ही पल में पूरे घर की महिलाओं के बीच यह खबर आग की तरह फैल गई. दुल्हन ने लड़के के साथ जाने से इंकार कर दिया.
इसके बाद गांव के ग्रामीणों के बीच समझौता कर बारात को बगैर दुल्हन के साथ वापस भेज दिया गया. बगैर दुल्हन के बारात के विदा होने की बात लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
Post a Comment