Header Ads

Buxar Top News: डीएम, एसडीओ, एसडीपीओ बदले, राघवेंद्र सिंह नए डीएम, कृष्ण उपाध्याय नए एसडीएम, सतीश कुमार नए एसडीपीओ, अनुपमा सिंह भभुआ की एसडीओ ..



आईएएस 2013 बैच के आईएएस अधिकारी राघवेंद्र सिंह सर के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं राघवेंद्र अभी गया के डीडीसी हैं. वही बक्सर के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को निदेशक प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग पटना बनाया गया है.

- व्यापक फेरबदल में इधर से उधर हुए कई अधिकारी
- एसडीपीओ शैशव यादव पहुंचे मोतिहारी साथ होंगे पुराने साथी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर हुए व्यापक फेरबदल में  कई अधिकारी इधर से उधर हो गए हैं  जहां जिलाधिकारी का तबादला हो गया है.  वहीं  बक्सर एवं डुमराव  अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ भी बदल गए हैं.

आईएएस 2013 बैच के आईएएस अधिकारी राघवेंद्र सिंह बक्सर के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं. राघवेंद्र अभी गया के उप विकास आयुक्त के पद पर तैनात हैं. वही बक्सर के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को निदेशक प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, पटना बनाया गया है. 

दूसरी तरफ सदर एसडीओ गौतम कुमार डिहरी आन-सोन के अनुमंडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. उनकी जगह भभुआ में बतौर वरीय उपसमाहर्ता के रुप में तैनात कृष्ण कुमार उपाध्याय को बक्सर सदर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.

भभुआ अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी ललन कुमार पासवान को डुमरांव का एसडीओ बनाया गया है. हालांकि डुमरांव के एसडीओ प्रमोद कुमार के पदस्थापन की जानकारी अप्राप्त है. साथ ही बक्सर में पदस्थापित वरीय उप समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह को भभुआ सदर का एसडीओ बनाकर भेजा गया है.

 वहीं बक्सर के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में गया में बतौर पुलिस उपाधीक्षक कार्यरत सतीश कुमार आ रहे हैं.  वर्तमान डीएसपी शैशव यादव को मोतिहारी का अपर पुलिस पदाधिकारी बनाकर भेजा गया है.  प्रभार में चल रहे डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की कमान कृष्ण कुमार सिंह को सौंपी गयी है वे विशेष शाखा पटना में पुलिस उपाधीक्षक  के पद  पर कार्यरत थे.















No comments