Header Ads

Buxar Top News: बक्सर की शोभा पूर्व मिसेज इंडिया 'किरण' यूथ आइकॉन 2018 के लिए चयनित ..



देश की प्रतिष्ठित संस्था नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउन्सिल द्वारा यूथ आइकॉन 2018 अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है जिसका आयोजन आगामी 6 मई को हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) में होगा.

- पूर्व मिसेज इंडिया रह चुकी हैं किरण शोभा.
- रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी की हैं पुत्री.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर की बेटी पूर्व मिसेज इंडिया श्रीमती किरण शोभा को देश की प्रतिष्ठित संस्था नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउन्सिल द्वारा यूथ आइकॉन 2018 अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है जिसका आयोजन आगामी 6 मई को हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) में होगा. संस्था के संयोजक श्री गुंजन मेहता जी ने यह खबर देते हुए कहा कि "हमारा प्रयास है कि राष्ट्रीय स्तर पर समाज कल्याण के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए पृस्कृत किया जाए। श्रीमती किरण शोभा जी ने मानवता की सेवा में एक अलग मुकाम बनाया है। खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का उनका भागीरथी प्रयास अनुकरणीय और प्रशंसनीय है। पूर्व मिसेज इंडिया श्रीमती किरण शोभा को इस अवार्ड के लिए संस्था के निर्णायक मंडल द्वारा चयनीत करना संस्था के लिए भी गौरव की बात है."

एक विशेष बातचीत में पूर्व मिसेज इंडिया श्रीमती किरण शोभा ने बताया कि "निश्चित रूप से मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मुझे यूथ आइकॉन अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है. लेकिन मेरा लक्ष्य अवॉर्ड नही बल्कि सिर्फ अपने योगदानों और प्रयासों से समाज को लाभान्वित करते रहना है. हम सब को अपने आस पास के परिवेश को बेहतर बनाने के लिए निःस्वार्थ प्रयास करते रहना चाहिए. हमें कोशिश करनी चाहिए कि हमारे पूर्वजों से जिस प्रकार की धरती और समाज हमें मिला है, अपने आगे वाली पीढ़ी के लिए उससे बेहतर हालत में छोड़ कर जाएं."

श्रीमती किरण शोभा ने अपनी इस उपलब्धि को बक्सर की जनता को समर्पित करते हुए इसका श्रेय अपने माता पिता और तमाम प्रशंसकों और शुभचिंतकों को दिया. ज्ञात हो कि श्रीमती किरण शोभा वायुसेना अधिकारी की बेटी है. श्रीमती किरण शोभा को वर्ष 2016 में मिसेज इंडिया बॉडी फीट के रूप में चयनित किया गया था. श्रीमती किरण शोभा को समाज सेवा के क्षेत्र में अनेकों अन्य सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है. श्रीमती किरण शोभा की इस उपलब्धि पर जहाँ उनके गृह जिले बक्सर में खुशी का माहौल है वही देश भर के तमाम समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों द्वारा उन्हें बधाई संदेश के साथ बधाई दी गयी. बधाई देने वालो में प्रसिद्ध शिक्षक और समाजसेवी श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी, गूँज.. के बिहार संयोजक श्री शिवजी चतुर्वेदी, मनोचिकित्सक डॉ. कन्हैया मिश्रा, रेडक्रॉस के चैयरमैन डॉ. आशुतोष सिंह आदि शामिल रहे.















No comments