Header Ads

Buxar Top News: दलितों को महादलित और पिछड़ों को अति पिछड़ा बनाकर नीतीश ने किया बहुजन समाज के साथ छल : अनिल कुमार.



वे अगर सच में दलितों और पिछड़ों के हितैषी हैं, तो एससी-एसटी एक्ट में छेड़खानी कर कमजोर करने की साजिश पर चुप क्‍यों हैं ?

- जनतांत्रिक पार्टी ने मनाया भीमराव अंबेडकर का 127 वां जन्म दिवस.
- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगों के सामने रखा बाबा साहब का जीवन वृत्त.

बक्‍सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर की जयंती के मौके पर  बुधवार को जनतांत्रिक पार्टी द्वारा बक्‍सर के नगर भवन में जयंती समारोह आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने समारोह की विधिवत शुरूआत की और बाबा साहेब की तस्‍वीर पर माल्‍यार्पण किया. बाद में अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि  डॉ. अम्बेडकर बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे, जिनका हमारे समाज और राष्ट्र पर प्रभाव आज भी प्रासंगिक है और हमेशा रहेगा. उन्‍होंने आजीवन छुआ-छूत, ऊंच-नीच और जाति-बिरादरी से उपर उठकर बेहतर और न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए संघर्ष किया.

श्री कुमार ने कहा कि वे एक शिक्षाविद और अर्थशास्त्री एक विद्वान और नीति शास्त्री एक असाधारण विधिवेत्ता संविधान विशेषज्ञ थे. इन सबसे बढ़कर वे समाज सुधारक थे और उन्होंने महिलाओं को उचित अवसर प्रदान करने के लिए कार्य किया. वे आजादी के पक्षधर थे. उन्‍होंने एक बेहतर और न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया. एक ऐसा आधुनिक भारत जो जातिवाद और अन्य पूर्वाग्रहों से मुक्त हो. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर समाज को बांटने और दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. साथ ही क‍हा कि वे बिहार में दलितों के साथ छल कर रहे हैं. एक तरफ उनके हितैषी बनते हैं, दूसरी ओर उनके साथ सरकार चला रहे हैं जो दलितों को बाबा साहब के संविधान से मिलने वाले अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में दलित को महादलित और पिछड़ों को अतिपिछड़ा बनाया. इससे न महादलित की हालत सुधरी, न ही अतिपिछड़ों की हालत सुधरी. नीतीश कुमार ने अपने स्वार्थ के लिए समाज को बांटने का काम किया, न कि दलितों-पिछड़ों के उत्थान का. वे अगर सच में दलितों और पिछड़ों के हितैषी हैं, तो एससी-एसटी एक्ट में छेड़खानी कर कमजोर करने की साजिश पर चुप क्‍यों हैं ? वे कहते हैं कि उन्होंने दलितों और पिछड़ों को तीन डेसीमिल जमीन दी है. हमने पूरे बिहार में घूम-घूम कर देखा, लेकिन हमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखा. ऐसे में सवाल है कि तीन डेसिमिल जमीन किसको औऱ कहाँ मिला? अगर मिला था तो नीतीश कुमार बताएं कहां दी है जमीन? नीतीश कुमार कहीं अंग्रेजों की फूट डालो और शासन करो की नीति पर तो नहीं चल रहे ? अगर ऐसा है तो ये बिहार की करोड़ों जनता के साथ धोखा है.

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष श्री संजय मंडल ने कहा कि बाबा साहब जैसे इंसान विरले ही मिलते हैं. निजी जीवन में चुनौतियों का सामना करने के बावजूद डॉक्टर अम्बेडकर के मन में किसी प्रकार की कटुता और द्वेश की भावना नहीं थी. अनेक सामाजिक, राजनीतिक और व्यवसायिक योगदान देने के कारण डॉक्टर अम्बेडकर सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. हमें उनके व्यक्तित्व और योगदान का समग्र मूल्यांकन करना चाहिए. मौके पर जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल, प्रदेश महासचिव जगनारायण पटेल, सोनवर्षा मुखिया मंटू पटेल, चक्रवर्ती चौधरी, प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ट कुशावती देवी ,छपरा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, डॉ गुप्तेश्वर पटेल प्रखंड अध्यक्ष दिनारा, पुष्पा देवी,राजेन्द्र राम, विजय राम इत्यादि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
















No comments