Buxar Top News: शोभायात्रा में पसीने से लथपथ महिलाओं ने पुरुषों से अधिक दिखाई भागीदारी ..
कार्यक्रम में शोभा यात्रा के दौरान पुरषों के साथ - साथ चिलचिलाती धूप में पसीने से लथ - पथ महिलाओं ने भी पद -यात्रा में पुरुषों से ज्यादा सहभागिता दिखाई.
- वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन वृत्त एवं विचारों पर डाला प्रकाश.
- शोभा यात्रा के दौरान पुरुषों से अधिक महिलाओं ने दिखाई अपनी भागीदारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी के संत रविदास मंदिर स्थान पर से सिमरी ग्राम के रविदास समाज, सहित अन्य समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिसेदारी दिखाई. वहीं बाबा साहेब के तैली चित्र पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को याद किया, तो दूसरी तरफ गाजे - बाजे के राष्ट्रीय गीत तथा देश भक्ति गीतों से तो कहीं डीजे के जय भीम के नारों से सिमरी की सड़कें गुंजायमान रही.
कार्यक्रम में शोभा यात्रा के दौरान पुरषों के साथ - साथ चिलचिलाती धूप में पसीने से लथ - पथ महिलाओं ने भी पद -यात्रा में पुरुषों से ज्यादा सहभागिता दिखाई. इस दौरान आयोजित सभा में सुनील मास्टर सिमरी बलिहार पं5ttt)चायत के पूर्व मखिया शिव शंकर दास ने अपने अपने सम्बोधन में उपस्थित श्रोताओं के समक्ष बाबा साहेब के जीवन से सम्बंधित शिक्षा, महिला-पुरुष के अधिकारों की जानकारी दी. कार्यक्रम में अध्यक्ष वीरेंद्र राम , सचिव बबन राम सलाहकार, सरजुधारी राम, गौरी शंकर राम, रामनाथ राम, पोतन पासवान, सुबास यादव, विजय नगीना, संतोष महात्मा, फूलेश्वर राम, उमा शंकर राम, प्रदोष राम, जीवन लाल, मरियम देवी, उषा देवी, प्रेमी देवी, स्नेह लता देवी, राधिका देवी, सुरुज देवी, आशा देवी के साथ साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
- सुंदरलाल
Post a Comment