Header Ads

Buxar Top News: जिलेभर से 34 गिरफ़्तार, पुलिस पर गोली चलाने, व्यवसायी से छिनैती के आरोपियों समेत डुमराँव लूटकांड में छीना गया मोबाइल बरामद, भारी मात्रा में शराब बरामद, पकड़े गए शराबी ..



बीते दिनों नगर के सोहनी पट्टी इलाके में छापेमारी के दौरान पकड़े जाने के भय से जिस शराब तस्कर मेहंदी हसन में पुलिस पर गोली चलाई थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

 - एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
- ब्रेथ एनालाइजर की खराबी बिफरे, कहा- शीघ्र बदले जाए यंत्र.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिलेभर में चलाए गए जांच अभियान में 23 अप्रैल की रात में जिले के विभिन्न इलाकों में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 34 लोगों को हत्या दहेज हत्या  तथा शराब पीने के जुर्म में हिरासत में लिया गया. साथ ही भारी मात्रा में शराब की बरामदगी  भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से की गई है. अकेले नगर थाने से ही 10 लोगों की गिरफ्तारियां की गई है. नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार व्यक्तियों में पुलिस पर गोली चलाने वाला शराब तस्कर मेहंदी हसन भी शामिल है. रविवार को व्यवसायी का मोबाइल एवं 15 हज़ार छीनने वाले दो अपराधियों इटाढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्की वर्मा एवं अजय कुमार "सुधांशु" को भी पुलिस ने दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. डुमराव में व्यवसाई से दो लाख अस्सी हज़ार रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया है. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान 38 कार्टून में भरी 1824 बोतल विदेशी शराब (180 एमएल प्रति बोतल) लदी एक बोलेरो को भी पकड़ा गया है. हालांकि, इस दौरान बोलेरो चालक भागने में सफल रहा. साथ ही साथ शराब पीने के जुर्म में पकड़े गए व्यक्तियों में इलाहाबाद बैंक की बक्सर शाखा के प्रबंधक शुशील कुमार एवं सहायक प्रबंधक अभिषेक रंजन पकड़े गए हैं. यह जानकारी आरक्षी अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल्लाह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दी.


पुलिस के ऊपर गोली चलाने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार: 

 उन्होंने बताया कि बीते दिनों नगर के सोहनी पट्टी इलाके में छापेमारी के दौरान पकड़े जाने के भय से जिस शराब तस्कर मेहंदी हसन में पुलिस पर गोली चलाई थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का प्रयासरत है.


व्यवसाई से लाखों रुपयों की लूट के दौरान लूटा मोबाइल बरामद: 

आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि बीते दिनों डुमराँव में में व्यवसायी से लूट गए 2.80 लाख रुपयों के साथ लूटी गयी मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. हालांकि, मोबाइल के साथ पकड़े गए व्यक्ति ने यह बताया है कि वह मोबाइल उसने किसी से खरीदी है. हालांकि, व्यक्ति को गिरफ्तार तो नहीं किया क्या है लेकिन उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की फिराक में लगी हुई है.

एक बार फिर ब्रेथ एनालाइजर ने दी गलत रिपोर्ट:

उन्होंने बताया कि इलाहाबाद बैंक बक्सर के शाखा प्रबंधक की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के पिपरपाती रोड से बीती रात उस समय की गई जब पार्टी कर के  जा रहे थे  इस दौरान पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ी  संदेह होने पर उन को हिरासत में लेते हुए  मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.  हालांकि, एक बार फिर सदर अस्पताल का ब्रेथ एनालाइजर खराबी की वजह से शराब पीने की पुष्टि नहीं कर सका. बाद में उत्पाद विभाग से दूसरा ब्रेथ एनालाइजर मंगाकर शाखा प्रबंधक एवं उनके सहायक शाखा प्रबंधक की जांच की गई, जिसके बाद उनकी सांसो में अल्कोहल की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने अपने मातहतों को शीघ्र ही नया ब्रेथ एनालाइजर मंगा लेने की बात कही.















No comments