Buxar Top News: नहीं सुधर रहे हालात, ब्रेथ एनालाइजर खराब, गलत रिपोर्ट के आधार पर जेल भेजे जा रहे हैं शराबी ! अधिकारी भी स्वीकारते हैं मुँहसूंघवा तकनीक है बेहतर.
सांसों की गंध से शराब पीने की पुष्टि की तरह ब्रेथ एनालाइजर भी कार्य करता है. ऐसे में ब्रेथ एनालाइजर खराब भी है तो सांसो की गंध से शराब पीने की पुष्टि की जा सकती है.
- नशे में गिरफ्तार बैंक मैनेजर की जांच के दौरान ब्रेथ एनालाइजर ने दी गलत रिपोर्ट.
- उत्पाद विभाग के ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा हुई पुष्टि.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी मोहम्मद अब्दुल्लाह ने बताया कि इलाहाबाद बैंक बक्सर के शाखा प्रबंधक की गिरफ्तारी को उनके एक अन्य कर्मी के साथ नगर थाना क्षेत्र के पिपरपाती रोड से बीती रात उस समय की गई जब पार्टी कर के जा रहे थे. इस दौरान पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ी संदेह होने पर उन को हिरासत में लेते हुए मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, एक बार फिर सदर अस्पताल का ब्रेथ एनालाइजर खराबी की वजह से शराब पीने की पुष्टि नहीं कर सका. बाद में उत्पाद विभाग से दूसरा ब्रेथ एनालाइजर मंगाकर शाखा प्रबंधक एवं उनके सहायक शाखा प्रबंधक की जांच की गई, जिसके बाद उनकी सांसो में अल्कोहल की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि ब्रेथ एनालाइजर खराब होने की बात पर एसपी मोहम्मद अब्दुल्लाह ने इसे बेहद गंभीर बताते हुए अपने मातहतों को शीघ्र ही नया ब्रेथ एनालाइजर मंगा लेने की बात कही.
दूसरी तरफ मामले में जब अस्पताल के एक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ब्रेथ एनालाइजर बहुत दिनों से खराब है. तथा इसके अभाव में कभी तो उत्पाद विभाग से एनालाइजर मंगा कर जांच कर ली जाती है अथवा कभी उसके सांसो की गंध से भी शराब पीने की पुष्टि कर दी जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि सांसों की गंध से शराब पीने की पुष्टि की तरह ब्रेथ एनालाइजर भी कार्य करता है. ऐसे में ब्रेथ एनालाइजर खराब भी है तो सांसो की गंध से शराब पीने की पुष्टि की जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि यह तरीका बेहतर भी है. दूसरी तरफ एक अन्य खुलासा भी उन्होंने किया जिसमें उन्होंने बताया कि खून में अल्कोहल की मात्रा का पता लगाने का कोई तरीका यहां नहीं है. इस प्रकार उन्होंने यह तो साफ कर ही दिया के शराब पीने के आरोप में पकड़े जाने वाले लोग बिना किसी सही जांच के जेल भेज दिए जा रहे हैं.
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी खराब ब्रेथ एनालाइजर की खबर विभिन्न मीडिया माध्यमों के द्वारा चलाई जा चुकी हैं. जिस पर सिविल सर्जन की पहल पर चौसा पीएचसी से मंगाया गया ब्रेथ एनलाइजर भी अब खराब स्थिति में है.
बहरहाल, अब देखना यह होगा कि लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद अब तक कोई कारवाई ना करने वाला जिला प्रशासन आगे भी क्या यूं ही मौन रहकर शराबबंदी कानून का मजाक उड़ाता रहेगा.या ...
Post a Comment