Header Ads

Buxar Top News: महिलाओं एवं गरीब-गुरबों के सपनों से खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध किया जाएगा आंदोलन - कांग्रेस ।



आधुनिक भारत में लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण पर आधारित व्यवस्था महात्मा गांधी जी की सोच पर आधारित है. उनका मानना था की आजादी नीचे से शुरू होनी चाहिए. जिसको पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा राजीव गांधी ने जमीनी सतह पर उतारने का काम किया.

- 73वें संविधान संशोधन के 25 वे वर्ष के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम
- राजीव गांधी के अधूरे सपने को पूरा करने का लिया संकल्प.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजीव गांधी 73 वां सविधान संशोधन के 25 वे वर्ष के अवसर पर एक विचार गोष्ठी किया गया.

 जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में किया गया. जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में पंचायती राज व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए बताया की आधुनिक भारत में लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण पर आधारित व्यवस्था महात्मा गांधी जी की सोच पर आधारित है. उनका मानना था की आजादी नीचे से शुरू होनी चाहिए. जिसको पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा राजीव गांधी ने जमीनी सतह पर उतारने का काम किया.

कार्यक्रम का मंच संचालक उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया. कार्यकर्म में पूर्व विधायक श्री कान्त पाठक अनिरुद्ध पांडेय ,कामेश्वर पांडेय ,डॉ मनोज पांडेय ,कैलाश चौधरी ,श्रीमन राय ,विनय ओझा अदि लोग शामिल हुए।.

दूसरी तरफ राजीव गांधी पंचायती 73 वां संविधान संशोधन किए जाने तथा पंचायत एवं नगरीय निकायों को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर के जासो रोड स्थित जिला पंचायती संगठन कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ जिला अध्यक्ष विवेक पाठक की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जनक कुशवाहा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में संगठन को जोड़ा जाएगा.  वही इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में आह्वान किया कि प्रिय नेता स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की सोच एवं अधूरे सपने को युवा महिलाओं एवं गरीब-गुरबों की योजनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले जिले के अधिकारियों को चिन्हित कर दंडित किया जाएगा एवं उनके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा. कार्यक्रम का सफल संचालन द्विवेदी दिनेश ने किया.कार्यक्रम में डॉ सत्येंद्र ओझा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव एवं प्रमंडलीय संयोजक अनिल राय मुन्ना पासवान, मुनमुन तिवारी, भूषण यादव, भरत राम, वीरेंद्र राम, जग्गू राम बलराम राम, सरोज पासवान, अंकुर पाठक चंदन पांडे अभिषेक पाठक समेत कई लोग शामिल थे.















No comments