Header Ads

Buxar Top News: गाजीपुर जेल में बंद कुख्यात गुड्डू राय के भाई चंदन राय को एसटीएफ पटना ने लिया हिरासत में ..



रजनीश राय उर्फ चंदन राय को कथित तौर पर पटना एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 12:30 बजे हिरासत में ले लिया. 
गुड्डू राय

- चौसा प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी मीडिया को दी मामले की जानकारी.
- गुड्डू राय के आपराधिक कारनामों में शामिल रहा है चंदन.
- बारात में शामिल होने के लिए गया था पटना, वहीं से लिया गया हिरासत में.


बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: अपराध की दुनिया में कुख्यात चौसा प्रखंड के डिहरी गांव के रहने वाले गुड्डू राय के भाई रजनीश राय उर्फ चंदन राय को कथित तौर पर पटना एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 12:30 बजे हिरासत में ले लिया. आश्चर्यजनक रूप से मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी के तरफ गिरफ्तारी के संबंध में कोई बयान नहीं आया है.

हमें घटना की जानकारी देते हुए चौसा की ब्लाक प्रमुख तथा चंदन की भाभी सुनीता देवी ने बताया कि उसके देवर चंदन किसी शादी में शामिल होने के लिए पटना गए हुए थे. इसी दौरान नौबतपुर थाने के समीप स्थित बाजार के पास से एसटीएफ पटना की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हालांकि, घटना की पुष्टि के लिए बक्सर पुलिस के कई आला अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.

रात हो कि गुड्डू राय अपहरण, हत्या  तथा गोलबंद  अपराध  को लेकर सुर्खियों में  रहा है. उसके भाई चंदन का नाम भी उसके भाई के साथ कई आपराधिक वारदातों में आता रहा है. गुड्डू राय फिलहाल वह गाजीपुर के जिला जेल में बंद है. गाजीपुर से ही पेशी पर जाते समय गुड्डू राय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद उस पर बिहार सरकार ने पचास हजार तथा उप्र सरकार ने पंद्रह हजार का इनाम भी रखा था. बाद में यूपी एसटीएफ ने उसे पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया था. तबसे वह गाजीपुर जिला जेल में बंद है. 

गुड्डू राय के भाई की इस तरह से हुई गिरफ्तारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि एसटीएफ ने उन्हें कहां रखा है यह बात देर शाम तक स्पष्ट नहीं हो पाई थी.















No comments