Header Ads

Buxar Top News: गंगा कटावरोधी कार्यों में अनियमितता की शिकायत, विभाग ने कहा नहीं मिली जानकारी ..



बोरियों में बालू भरकर गंगा घाटों के किनारे लगाया जा रहा है. इन बोरियों में बालू भरकर घाटों पर लगाया जाना लेकिन स्थल पर कार्यरत ठेकेदार द्वारा मनमाना रवैया अपनाते हुए कम बालू भरकर ही बोरियों को किनारों पर रखा जा रहा है.

- उमरपुर पंचायत में गंगा किनारे हो रहे कटाव निरोधी कार्य के दौरान मिली अनियमितता की शिकायत
- ग्रामीणों ने कहा दी है विभाग को सूचना, विभाग ने जताई अनभिज्ञता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तटीय इलाकों में हर साल हो रहे कटाव के कारण गांव के गांव गंगा में विलीन हो जा रहे हैं. सरकार कटाव को बेहद संजीदा है. जिला प्रशासन भी जल्द से जल्द कटाव से निरोधी कार्य पूर्ण कर लेना चाहती है.

इसी बीच सदर प्रखंड के उमरपुर गांव में गंगा के कटाव से गाँव को बचाने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों में अनियमितता की शिकायत मिली है. यह शिकायत ग्रामीणों की है. उनका कहना है कि बाढ़ से रोकथाम के लिए बोरियों में बालू भरकर गंगा घाटों के किनारे लगाया जा रहा है. इन बोरियों में बालू भरकर घाटों पर लगाया जाना लेकिन स्थल पर कार्यरत ठेकेदार द्वारा मनमाना रवैया अपनाते हुए कम बालू भरकर ही बोरियों को किनारों पर रखा जा रहा है. यही नहीं बोरियों की गुणवत्ता भी बेहद खराब है साथ ही बालू भरने के बाद बोरियों की सिलाई भी सही ढंग से नहीं की जा रही.  मामले में ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता  बाढ़ नियंत्रण विभाग को लिखित आवेदन देकर मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्य की गुणवत्ता को सुधारने की गुहार लगाई है. 

इस बाबत बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद एजाज कलीम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर गंगा के कटाव को रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है उन सभी जगहों पर कार्य 15 मई से पहले पूर्ण कर लिए जाने हैं सभी जगह का काम तकरीबन 90% तक पूरा भी हो चुका है. उन्होंने बताया कि किसी जगह से कार्य में अनियमितता की शिकायत अभी तक नहीं आई है. हालांकि, अगर इस तरह की कोई शिकायत आती है तो उस पर निश्चित रुप से निर्माण एजेंसी से जवाब तलब किया जाएगा. साथ ही साथ कार्य को तुरंत दुरुस्त भी कराया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे अभी नए-नए आए हैं इसलिए बहुत से मामलों की जानकारी हमको नहीं है.
















No comments