Buxar Top News: ट्रेन की चपेट में आकर दो व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत ..
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जिसके बाद चंद्रमा चौहान के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, अज्ञात व्यक्ति के पहचान की कोशिश की जा रही है.
- डुमराँव-बक्सर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई दुर्घटना.
- एक अज्ञात की नहीं हो पा रही है पहचान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बरुना रेलवे स्टेशन के समीप डाउन रेलवे ट्रैक पर सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. माना जा रहा है कि उसकी मृत्यु ट्रैन से कट कर हो गयी है. वहीं दूसरी तरफ सुबह साढ़े आठ बजे नदांव रेलवे क्रॉसिंग के समीप चलती ट्रेन से गिर कर ट्रेन की चपेट में आने के कारण सरेंजा के रहने वाले चंद्रमा चौहान (48 वर्ष) की मृत्यु हो गई. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जिसके बाद चंद्रमा चौहान के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, अज्ञात व्यक्ति के पहचान की कोशिश की जा रही है.
Post a Comment