Header Ads

Buxar Top News: अपराध पर नियंत्रण नहीं रही पुलिस के बस की बात, कपड़ा व्यवसायी से हो गई लाखों रुपए की लूट ..

अहले सुबह तकरीबन 4:30 बजे पटना जाने के लिए  ट्रेन पकड़ने हेतु  डुमराँव रेलवे स्टेशन पर निकले थे. 

- बाइक सवार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज कराया गया मामला.
- भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के डीके कॉलेज के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव के रहनेवाले कपड़ा व्यवसायी से लूट की वारदात का एक मामला सामने आया है. मामले में नया भोजपुर थानाध्यक्ष कुणाल सिंह ने बताया नया भोजपुर का रहने वाला अनिल गुप्ता जो कि कपड़े का व्यवसाय करता है अहले सुबह तकरीबन 4:30 बजे पटना जाने के लिए  ट्रेन पकड़ने हेतु  डुमराँव रेलवे स्टेशन पर निकले थे. उन्होंने अपने बैग में दो लाख 80 हजार रुपए नगद तथा 50 हजारों रुपए की राशि का चेक लिया हुआ था, तभी डीके कॉलेज के समीप तीन की संख्या में  बाइक सवार अपराधियों ने पहले तो उनकी कनपटी पर बंदूक भिड़ा दी, तत्पश्चात उन्होंने बैंक को लूट लिया एवं आराम से चलते बने मामले को लेकर भोजपुर ओपी थाना में मामला दर्ज कराया गया है.















No comments