Buxar Top News: स्टेशन पर सोया था यात्री, चोर ने चुराया मोबाइल और ..
थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया गिरफ्तार चोर यूपी के गहमर थाना के मनिया गांव का रहने वाला शैलेश कुमार है.
- यात्रियों ने पकड़ कर किया जीआरपी के हवाले.
- उत्तर प्रदेश का रहने वाला है मोबाइल चोर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस के समीप सोए हुए यात्रियों की जेब से गुरुवार की देर रात मोबाइल चोरी करते हुए एक चोर को यात्रियों ने पकड़ लिया. जिससे यात्रियों ने बाद में जीआरपी को सौंप दिया.
मामले में थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया गिरफ्तार चोर यूपी के गहमर थाना के मनिया गांव का रहने वाला शैलेश कुमार है. उन्होंने बताया कि भभुआ जिले के रामगढ़ के रहने वाले दीपक कुमार अपने दोस्त के साथ टिकट बुकिंग के पास सोये हुए थे. इसी बीच उक्त चोर आया और दोनों के पैक्ट से मोबाइल निकालने लगा. इसी बीच दीपक की नींद खुल और उन्होंने चोर को पकड़ लिया. इसके बाद यात्रियों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों ने उसे जीआरपी को सौंप दिया. दीपक कुमार के बयान पर चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. चोर के पास से पास से दीपक और उसके दोस्त का मोबाइल बरामद हुआ है. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार चोर को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
Post a Comment