Buxar Top News: सिविल लाइंस मुहल्ले में हुई चोरी, छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने हजारों की संपत्ति पर किया हाथ साफ ..
चोरों ने लोगों के तकिए के नीचे से मोबाइल निकाल लिया, लेकिन घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
- नगर थाना क्षेत्र का मामला.
- साड़ियों से बनाई रस्सी के सहारे दिया घटना को अंजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ले में बीती रात चोरों ने एक घर में प्रवेश कर हजारों रुपयों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन मोहल्ले के रहने वाले शिवनाथ सिंह के घर में प्रवेश कर चोरों ने सात मोबाइल फोन एवं 30 हजार रुपए की नगद राशि चुरा ली. आश्चर्य की बात तो यह है कि चोरों ने लोगों के तकिए के नीचे से मोबाइल निकाल लिया लेकिन घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. चोरों ने साड़ियों की रस्सी बनाकर छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और फिर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि चोरी कि इस घटना में स्थानीय छोटे-मोटे चोरों का हाथ होने की संभावना है. घटनास्थल पर मिले विभिन्न सुरागों के आधार पर पुलिस शीघ्र ही उन चोरों को गिरफ्तार कर लेगी.
Post a Comment