Header Ads

Buxar Top News: बक्सर पहुंचे शौर्य चक्र विजेता जवान का ढोल नगाड़ों के बीच हुआ भव्य स्वागत, स्टेशन परिसर में लगे वंदे मातरम के नारे.



रामाशंकर मिश्रा ने शौर्य चक्र प्राप्त कर जिले ही नहीं बल्कि बिहार का सर भी ऊंचा किया है. देश के ऐसे ही जवानों के कारण देश के लोग अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं. 

- शुक्रवार को गांव में आयोजित होगा कार्यक्रम.
- वीर सैनिक का सम्मान देखकर लोगों का सीना हुआ चौड़ा, सेल्फी खिंचवाने की लगी रही होड़.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को  पटना-कोटा एक्सप्रेस से जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़का गांव के रहने वाले शौर्य चक्र विजेता अमरनाथ मिश्रा बुधवार को बक्सर पहुंचे. बक्सर रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों ने उनका गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान पुरस्कार विजेता जवान को फूल मालाओं से लाद दिया गया. वहीं स्टेशन परिसर में भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे लगाए जाने लगे. बक्सर के बेटे को शौर्य चक्र जैसी उपलब्धि मिलने के बाद उसके परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है. जवान का स्वागत करने पहुंचे उमरपुर पंचायत के सरपंच सह जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्रा, मुखिया मिंकू तिवारी, अजय मिश्रा, रवि मिश्रा, सुनील मिश्रा, दीपक मिश्रा, भोलू जी, विश्वकर्मा मिश्रा, आनंद मिश्रा, समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घंटों पहले ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे. 

प्लेटफॉर्म पर मौजूद सहयात्रियों ने भी जब किसी सैनिक का ऐसा सम्मान देखा तो उनका सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया. सरपंच संघ के अध्यक्ष सह  उमरपुर पंचायत के सरपंच संतोष मिश्रा ने कहा कि रामाशंकर मिश्रा ने शौर्य चक्र प्राप्त कर जिले ही नहीं बल्कि बिहार का सर भी ऊंचा किया है. देश के ऐसे ही जवानों के कारण देश के लोग अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं. 

ग्रामीण जनता द्वारा शुक्रवार को गांव में आयोजित है कार्यक्रम:

सरपंच ने बताया कि गांव में भी जवान के स्वागत को लेकर विशेष तैयारी की गई है. जिसको लेकर शुक्रवार को संध्या 4:00 से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन गांव में ही किया गया है. इस कार्यक्रम में ग्रामीण  जवान का  सम्मान करेंगे.


सेल्फी खिंचाने लगी रही होड़:

शौर्य चक्र विजेता जवान के साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की होड़ लगी रही. हर कोई जवान के साथ अपने तस्वीर लेकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा था. सिर्फ ग्रामीण ही नहीं रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्री भी जवान के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे.


अदम्य साहस के लिए राष्ट्रपति के हाथों मिला था शौर्य चक्र: 

जिले के उमरपुर पंचायत के बड़कागांव के मानसिंहपट्टी के निवासी तथा सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 205 में कार्यरत जवान अमरनाथ मिश्रा को नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान अपनी वीरता का परिचय देने के लिए राष्ट्रपति के द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. इन्होने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया था. निजी वाहन लेकर पहुंचे लोगों ने उन्हें गांव पहुंचाया.















No comments