Header Ads

Buxar Top News: एटीएम में हुई कैश की किल्लत तो कांग्रेसी नेता ने जताया अलग तरीके का विरोध, एटीएम पर किया माल्यार्पण, की विधिवत पूजा अर्चना..



नोटबंदी के समय देश के लोगों को लाइन में खड़ा कर केन्द्र सरकार कालाधन वापस लाने की बात कह रही थी, पर इस बार कौन सा बहाना है. 

- भगवान से की वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना.
- कैश की किल्लत को बताया नोटबंदी पार्ट 2.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एटीएम में कैश की कमी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है. ऐसे में बक्सर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने  अलग तरीके से  अपना विरोध  बक्सर के प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टी.एन चौबे ने देश में हो रही कैश की किल्लत का गुस्सा पीएम मोदी और केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली पर निकाला है. चौबे ने अरुण जेटली और पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा है 

गुरुवार को अलग तरीके से विरोध करते हुए बक्सर जिला में प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टी.एन चौबे के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने कैनरा बैंक के एटीएम मशीन के सामने दीप जलाकर फूल-माला से पूजा-अर्चना की है. उन्होंने करते हुए कहा कि भगवान केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सद्बुद्धि दे कि कैश की किल्लत जल्द से जल्द दूर हो सके.

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री चौबे ने इसे नोटबंदी पार्ट-2 बताया. शादी-ब्याह के मौसम में लोग एटीएम और बैंक में दौड़ रहे हैं लेकिन कैश की किल्लत कि वजह से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. नोटबंदी के समय देश के लोगों को लाइन में खड़ा कर केन्द्र सरकार कालाधन वापस लाने की बात कह रही थी, पर इस बार कौन सा बहाना है. आर्थिक मुद्दे पर सरकार बिलकुल विफल है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में वित्तमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

श्री चौबे ने कहा कि इस सरकार को हटाने से ही जनता का कल्याण हो सकता है. अगले लोकसभा चुनाव में जनता इनसे हर परेशानी का बदला केंद्र से भाजपा को हटाकर लेगी.















No comments