Header Ads

सड़क पर बह रहा बजबजाती नालियों का पानी, आम से लेकर खास तक सभी ने साध रखी चुप्पी ..

बताते हैं कि लगातार सड़कों पर जलजमाव के कारण सड़कें टूट चुकी है. जिससे के लोगों के दुर्घटनाग्रस्त बंद होने की आशंका बनी रहती है. आश्चर्य तो तब होता है जब जनप्रतिनिधि भी इस समस्या को देख कर अनदेखा कर देते हैं


- पांडेय पट्टी में गंदगी के बीच रहने को विवश हैं ग्रामीण.

- बीमारियों तथा दुर्घटनाओं की आशंका से सहमे हैं लोग.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बजबजाती नालियों से निकलने वाले पानी के कारण बरसात के पूर्व ही पांडेय पार्टी के निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है. स्थिति है कि उन्हें गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ता है. आश्चर्य की बात तो यह है कि यह हालत जनप्रतिनिधियों के घरों के आसपास भी बनी हुई है. बावजूद इसके उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती.

पांडेय पट्टी के ठाकुरबाड़ी रोड से परम संत श्रीमन्नारायण दास जी महाराज के घर तक जाने वाली सड़क से लेकर गांव में अंदर तक जाने वाली सड़कों पर जलजमाव का नजारा बना हुआ है. स्थानीय लोग बताते हैं कि नालियों की सफाई न कराने के कारण भी यही स्थिति बनी हुई है. जबकि, सरपंच से लेकर जिला पार्षद तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी इन्ही रास्तों से रोज गुजरते हैं.

स्थानीय निवासी अभय पांडेय बताते हैं कि सड़कों पर जलजमाव के कारण एक तरफ जहां तेज दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हुआ रहता हैं. वहीं कई प्रकार के रोगों के फैलने की भी आशंका बनी रहती है. नीरज पाठक बताते हैं कि लगातार सड़कों पर जलजमाव के कारण सड़कें टूट चुकी है. जिससे के लोगों के दुर्घटनाग्रस्त बंद होने की आशंका बनी रहती है. आश्चर्य तो तब होता है जब जनप्रतिनिधि भी इस समस्या को देख कर अनदेखा कर देते हैं.

मामले में स्थानीय निवासी तथा जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज पांडेय से बात करने पर उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई के लिए सफाई कर्मियों के नहीं मिलने के कारण यह हालत बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ जल निकासी के स्थाई समाधान के लिए रेल के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर रेल पटरियों के नीचे से जल निकासी के लिए पुलिया बनाने की बात कहीं गई है. श्री पांडेय बताया कि एक-दो दिनों के भीतर ही नालियों की सफाई करा दी जाएगी.









No comments