Buxar Top News:गांधीगिरी : जिन्होंने की नियम तोड़ने की भूल, प्रशासन ने उनको बांटे गुलाब के फूल !
नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा बिना हेलमेट वाहन चालन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी की गई.
- सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
- विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल बच्चों को परिवहन मंत्री करेंगे पुरस्कृत.
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: बुधवार को नगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य सामाजिक गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया तथा प्रशासन के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा के नारे को बुलंद किया.
इस दौरान सुबह में स्कूली बच्चों तथा एनसीसी कैडेटों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई. जिसे प्रभारी जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली किला मैदान से समाहरणालय तक गई तथा पुनः किला मैदान में आकर समाप्त हुई. रैली में उपस्थित बच्चों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लिखे हुए तख्तियों को अपने हाथों में लिया हुआ था. वही दोपहर में नगर के बक्सर उच्च विद्यालय के प्रांगण में क्विज कांटेस्ट, वाद विवाद तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्रों का चयन किया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल बच्चों को परिवहन मंत्री संतोष निराला के हाथों 28 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा. दूसरी तरफ शाम के समय नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा बिना हेलमेट वाहन चालन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी की गई
इस दौरान परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आम अपराधों की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 8 गुना ज्यादा मृत्यु होती है.
सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि वाहन चलाते समय हैल्मेट पहनना सबकी जिम्मेदारी है. हैल्मेट पहनने से दुर्घटनाओं में 25 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है. उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग प्रदान करें.
Post a Comment