Buxar Top News: राजपुर में अगलगी की घटना से हुआ भारी नुकसान, झुलसा व्यक्ति, नावानगर में पुलिस ने आग से बचाव के सुझाए उपाय !
विजय कमकर बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में 3 मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गए जिसमें एक की मौत हो गई.
- राजपुर के करौली गांव में आग ने मचाया उत्पात.
- नावानगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में केसठ में चलाया गया जागरूकता अभियान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गर्मी के मौसम में अगलगी की घटनाएं इन दिनों काफी बढ़ गई है. ताजा मामला राजपुर थाना क्षेत्र के करौली गांव का है जहां यदुवंशी कमकर के घर में अचानक आग लगने से काफी नुकसान हुआ. इस हादसे में यदुवंशी कमकर के बेटे विजय कमकर बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में 3 मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गए जिसमें एक की मौत हो गई. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक अगलगी की इस घटना में यदुवंशी कमकर के घर में रखें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना के बाद परिवार में पूरी तरह से उदासी का माहौल कायम है.
इधर अगलगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस भी अपने स्तर से जागरूकता अभियान चला रही है. दरअसल नवानगर इलाके के केसठ गांव नावानगर थाना अध्यक्ष जुनैद आलम के नेतृत्व में लोगों को अगलगी की घटनाओं से बचने के न केवल उपाय बताए गए बल्कि उन्हें सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें बताया कि सुबह में समय से खाना बना लें और आग के बचे अवशेष को इधर उधर ना फेकें। चूल्हे की आग को कहीं भी फेंकने से पहले इस बात की पुष्टि कर लें कि आग पूरी तरह से बुझ चुकी है. उन्होंने कहा कि बढ़ती तपिश के कारण अगलगी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में अगर सुबह में समय से पहले भोजन बना लें और फिर शाम को गर्मी की तपिश खत्म होने के बाद ही खाना बनाएं. इससे कहीं ना कहीं अगलगी की घटनाओं पर कमी लाने में कामयाबी मिल सकती है. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही इस तरह की घटनाओं में कमी लाई जा सकती है. इसलिए लोगों को खुद सोच समझकर चलने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि अक्सर लोग बीड़ी और सिगरेट पीने के बाद उसे बुझाने के बजाय अन्यत्र फेंक देते हैं जिससे फसलों में भी आग लग जाती है और किसानों को भारी नुकसान पहुंचता है. अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो अगलगी की घटना से बचा जा सकता है.
Post a Comment