Buxar Top News: शराब तस्करों के खिलाफ एसपी के नेतृत्व में चला अभियान, जिले में दो जगहों से भारी मात्रा में शराब बरामद ..
पुलिस की विशेष टीम जो शराब तस्करी से जुड़े मामलों की मॉनिटरिंग कर रही है वह लगातार इस तरह का इनपुट जुटाने में लगी है जहां-जहां शराब की तस्करी और शराब की डंपिंग की गई है.
अभियान के दौरान महदह गांव पहुंचे आरक्षी अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल्लाह |
- आरक्षी अधीक्षक स्वयं कर रहे थे अभियान का नेतृत्व.
- पुआल और जमीन के अंदर छिपा कर रखी गयी थी शराब.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस इन दिनों शराब के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. पुलिस को इस अभियान में काफी हद तक सफलता भी मिल रही है. दरअसल बक्सर एसपी मोहम्मद अब्दुल्ला ने पहले ही कहा था कि शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान के तहत कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मुफस्सिल थाना के महदह गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर पुआल के नीचे छिपा कर रखी गई 400 बोतल देसी शराब बरामद की है. 180 ml की शीशी इस शराब को काफी गुप्त अंदाज से पुआल के नीचे छिपा कर रखा गया था ताकि ऊपर से देखने वाले को अंदाजा तक नहीं लग सके. दरअसल पुलिस की विशेष टीम जो शराब तस्करी से जुड़े मामलों की मॉनिटरिंग कर रही है वह लगातार इस तरह का इनपुट जुटाने में लगी है जहां-जहां शराब की तस्करी और शराब की डंपिंग की गई है. इसी कड़ी में पुलिस को महदह गांव में पुआल के नीचे शराब छुपाकर रखे जाने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस कप्तान मोहम्मद अब्दुल्ला पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी कर शराब को बरामद किया. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है। हलाकि यह शराब किसने रखी थी यह अभी तक पता नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस शराब कारोबारी के बारे में पता लगाने में जुटी है.
एक तरफ जहां मुफस्सिल थाने के महदह गांव में खुद पुलिस कप्तान के नेतृत्व में शराब के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी वहीं दूसरी तरफ नवानगर थाने के केसठ गांव स्थित मुसहर टोली में भी शराब के खिलाफ नावानगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद जुनैद आलम के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने सरकारी जमीन के अंदर छुपा कर रखी गई भारी मात्रा में महुआ शराब को जप्त किया जिसके बाद उसे नष्ट किया गया. इस बावत थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग महुआ शराब बनाने का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इस सूचना के बाद फौरन टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की गई जिसके बाद जमीन के अंदर खुदाई कर महुआ शराब को जप्त किया गया. पुलिस के मुताबिक लगभग 500 लीटर से ज्यादा महुआ शराब को जप्त कर उसे नष्ट किया गया. हालांकि पुलिस अभी भी इस दिशा में कार्रवाई कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि अभी और भी जमीन के अंदर शराब छुपाकर रखे जाने की संभावना है. पुलिस के मुताबिक प्राप्त सुचना के आलोक में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है और किसी भी कीमत पर शराब माफियाओं को बख्शने के मूड में नहीं है. जिले में लगातार शराब माफियाओं के विरुद्ध हो रही कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप का माहौल व्याप्त हो गया है.
Post a Comment