Header Ads

Buxar Top News: पंचायत दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने अश्विनी चौबे ने दोहराया श्रेष्ठ भारत बनाने का संकल्प ..



प्रधानमंत्री का सपना है कि देश के गाँव की प्रत्येक रसोई 100 प्रतिशत घुएँ से मुक्त हो जाए. देश में मिशन इंद्रधनुष के तहत 100 प्रतिशत टीकाकरण का काम हो ताकि कोई  बच्चा छूट न जाए.
ग्रामीणों से बातचीत करके राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

- मंत्री ने बताया प्रत्येक रसोई सौ प्रतिशत दुआ मुक्त करने का प्रधानमंत्री का है संकल्प
- 2022 तक महात्मा गांधी के सपनों का गांव बनेगा भारत का हर गांव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे अपने लोकसभा क्षेत्र बक्सर, रामगढ़ के दुर्गावती प्रखंड में “ग्राम स्वराज अभियान" के तहत कल्हनुआँ, तिरोज़पुर,माधोपुर और इसड़ी गाँव का दौरा भाजपा ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ किया. जहाँ “पंचायत दिवस” मनाया गया. जानकारी देते हुए मंत्री के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि उन्होंने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “श्रेष्ठ भारत" के सपने को साकार करने वाली सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. उन्होंने ग्रामवासियों के साथ मिल कर संकल्प लिया कि हम सब मिल कर अपने क्षेत्र के गाँव को विकसित करेंगे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करेंगे. 
डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर पड़ी धूल को को साफ करते राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

मंत्री ने गाँव वालों को बताया कि प्रधानमंत्री का सपना है कि देश के गाँव की प्रत्येक रसोई 100 प्रतिशत घुएँ से मुक्त हो जाए. देश में मिशन इंद्रधनुष के तहत 100 प्रतिशत टीकाकरण का काम हो ताकि कोई  बच्चा छूट न जाए. शौभाग्या योजना के तहत पूर्ण विद्युतीकरण का काम देश में किया जाएगा. देश के किसी भी गाँव का कोई ऐसा घर नहीं होगा जो अंधेरे में रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी का सपना है की कोई बच्चा अशिक्षित नहीं रहना चाहिए. 2022 तक हम भारत के गाँव को महात्मा गांधी के सपनों का गाँव बनाएँगे. जिस सपने को महात्मा जी ने देखा था उसे हम पूरा करेंगे.















No comments